महासमुंद पटेवा / हाईवा ट्रकों से बड़े पैमाने पर डीजल चोरी, ट्रांसपोर्टर ने जताया सफेद स्कॉर्पियो पर संदेह / स्थान: झलप, थाना पटेवा, जिला महासमुंद | तारीख: 10 जुलाई 2025
थाना मे दर्ज FIR के अनुसार वृंदावन कॉलोनी, ग्राम पंचायत झलप, थाना पटेवा निवासी एक ट्रांसपोर्ट व्यवसायी ने अपने छह हाईवा ट्रकों से बड़े पैमाने पर डीजल चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटना 22 फरवरी 2025 की रात की बताई जा रही है, जब उनके सभी ट्रक घर के सामने खड़े थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रांसपोर्ट व्यवसायी [आपका नाम] ने बताया कि उन्होंने अपने ट्रक क्रमांक CG 06 HB 9666, CG 06 GW 6660, CG 06 GY 6660, CG 06 HA 9666, CG 06 GW 9666 एवं CG 06 GV 6660 को रात करीब 8 बजे अपने निवास के सामने ड्राइवरों की मदद से लॉक कर खड़ा किया था।

अगली सुबह 23 फरवरी को उनके मुंशी लोकेश ध्रुव ने उन्हें जानकारी दी कि सभी ट्रकों के डीजल टैंकों के ढक्कन खुले हैं और डीजल पूरी तरह से गायब है। कुल मिलाकर लगभग 600 लीटर डीजल जिसकी अनुमानित कीमत ₹55,800 बताई गई है, चोरी हो गया।

व्यवसायी ने संदेह जाहिर किया कि वारदात के समय एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो संदिग्ध स्थिति में घटनास्थल के आसपास घूम रही थी। हालांकि, वाहन का नंबर ज्ञात नहीं हो सका।
उन्होंने यह भी बताया कि सभी ट्रकों में नियमित रूप से श्री ओम स्वास्तिक फ्यूल्स, रसनी से फुल टैंक डीजल भरवाया जाता है।
घटना के बाद से वे खुद मामले की जानकारी जुटाने में लगे थे, लेकिन जब किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे तो आखिरकार 10 जुलाई 2025 को थाना पटेवा में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे। मामले मे विवेक पटेल की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाप मामला दर्ज किया गया है
पुलिस कार्रवाई:
पटेवा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और संदिग्ध वाहनों की जानकारी एकत्र की जा रही है।
स्थानीय परिवहन व्यवसायियों में आक्रोश
लगातार हो रही डीजल चोरी की घटनाओं को लेकर ट्रांसपोर्टरों में आक्रोश है। उन्होंने पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने और डीजल चोर गिरोह पर अंकुश लगाने की मांग की है।



