Monday, July 14, 2025
कार्यक्रमग्राम सेमलिया मे आयोजित नामयग्य संकीर्तन मे बतौर मुख्य अतिथि सामिल हुए...

ग्राम सेमलिया मे आयोजित नामयग्य संकीर्तन मे बतौर मुख्य अतिथि सामिल हुए डा. एन.के.अग्रवाल।

बसना विधानसभा के जागृत ग्राम सेमलिया एवं ग्राम रसोडा मे आयोजित अष्ठप्रहरी नामयग्य हरिसंकिर्तन मे बतौर मुख्य अतिथि सामिल हुए डा .एन .के. अग्रवाल । आयोजन में पहुँच कर भगवान राधा माधव का पूजन कर क्षेत्र वालों की खुशहाली व समृद्धि के लिए कामना की । आयोजन समिति के प्रमुखों के द्वारा डा.एन. के. अग्रवाल का तिलक लगाकर श्री फल व अंग वस्त्र भेटकर स्वागत सम्मान किया गया । अग्रवाल नर्सिंग होम बसना के संचालक डा. एन .के. अग्रवाल ने इस दो दिवसीय आयोजन में अपने मनमोहक अंदाज में भक्त और भगवान के बारे मे कहा कि, नामयग्य हरिसंकिर्तन से क्षेत्र के हजारों भक्त वृन्द हरे राम… हरे कृष्ण ….महामंत्र की मधुर ध्वनि एवं प्रभु की भक्तिमय महान शक्तिशाली नाम के रस पान से दो दिवसीय गुन्जार से अभिभूत ग्राम मे खुशहाली व आध्यात्मिकता के साथ अटूट आस्था का संगम बनते गाँव की दशा व दिशा में मानो अमृत घुल गया हो ऐसा जान पडता है । उन्होने कहा कि,भगवान श्री राम चन्द्र जी एवं भगवान श्री राधाकृष्ण जी का नाम ही इस कलि काल का मोक्षदायिनी महामंत्र है,,इस महामंत्र के जाप..व..श्रवण मात्र के प्रभाव से ही मानव मात्र का कल्याण निहित है । हमारे रिषि मुनि,साधु संतों ने इस राम नाम.. हरिनाम..को जीवन दायिनी,एवं मोक्षदायिनी महामंत्र कहा है। आप सभी बडभागी हैं कि भगवान श्री राम,,,श्री कृष्ण,,का नामयग्य के रसपान से अपने जीवन को धन्य बना रहे हैं ।  । इस अवसर पर सुरेश बारीक,बसंत प्रधान,मनीष साहू,अक्रूर भोई,जगदीस साहू ,उपेन्द साहू, अखिलेश भोई,किरन साहू,तीर्थो साहू, सुरेश साहू,बसन्त साहू,रसिक साहू,पनकू साहू एवं ग्राम के पंच सरपंच एवं गणमान्य जन सैकड़ो माता बहनों की उपस्थित थे।

spot_img
spot_img
RECENT POSTS

बसना / हर उम्र के मरीजों के लिए समर्पित चिकित्सा सेवा: बसना का अग्रवाल नर्सिंग होम बना विश्वास का केंद्र

बसना / हर उम्र के मरीजों के लिए समर्पित चिकित्सा सेवा: बसना का अग्रवाल नर्सिंग होम बना विश्वास का केंद्र स्वस्थ मां और स्वस्थ शिशु...

हेल्थ प्लस

बसना / हर उम्र के मरीजों के लिए समर्पित चिकित्सा सेवा: बसना का अग्रवाल नर्सिंग होम बना विश्वास का केंद्र

बसना / हर उम्र के मरीजों के लिए समर्पित चिकित्सा सेवा: बसना का अग्रवाल नर्सिंग होम बना विश्वास का केंद्र स्वस्थ मां और स्वस्थ शिशु...