Wednesday, July 23, 2025
महासमुंदमहासमुंद जिले की समितियों में 15 हजार 402 टन खाद विक्रय हेतु...

महासमुंद जिले की समितियों में 15 हजार 402 टन खाद विक्रय हेतु शेष अब तक 74 हजार किसानों को 346 करोड़ रुपए का ऋण वितरित

महासमुंद जिले की समितियों में 15 हजार 402 टन खाद विक्रय हेतु शेष अब तक 74 हजार किसानों को 346 करोड़ रुपए का ऋण वितरित

महासमुन्द  जिले के किसानों को खरीफ मौसम की तैयारी में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार जिले के प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों में पर्याप्त मात्रा में खाद का भंडारण किया गया है। कलेक्टर ने सभी सहकारी समितियों एवं निजी दुकानों में पॉस मशीन के माध्यम से विक्रय करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही निजी दुकानों में अवैध भंडारण पाए जाने पर जब्ती की कार्रवाई करने सख्त निर्देश दिए है। अधिकारियों द्वारा लगातार खाद की उपलब्धता एवं वितरण पर निगरानी रखी जा रही है।

उप संचालक कृषि श्री एफ.आर. कश्यप ने जानकारी दी कि जिले की सभी कृषक सहकारी समितियों से खाद प्राप्त कर सकते हैं। 1 अप्रैल से 22 जुलाई की स्थिति में जिले के सहकारी एवं निजी समितियों में कुल 66453 मीट्रिक टन खाद का भंडारण किया गया है, जिसमें से 51051 टन खाद का वितरण किया जा चुका है। अब तक भंडारित खाद में सहकारी एवं निजी समितियों में यूरिया 34 हजार 232 टन, सुपर फॉस्फेट 16 हजार 65 टन, पोटाश 3 हजार 193, डी.ए.पी. 7 हजार 109, एन.पी.के 5 हजार 854 टन भंडारित किया गया है। वर्तमान में 15 हजार 402 टन खाद विक्रय हेतु शेष है। जिसमें यूरिया 6 हजार 882 टन, सुपर फॉस्फेट 5 हजार 349, पोटाश एक हजार 907, डी.ए.पी. एक हजार 94 एवं एक हजार 170 टन एन.पी.के खाद उपलब्ध है, जिसका समितियों द्वारा किसानों को विक्रय किया जा रहा है। अब तक भंडारण के विरुद्ध 76.82 प्रतिशत वितरण किया जा चुका है।

इसी तरह किसानों को खेती किसानी में सहुलियत दिलाने चालू सत्र में ऋण वितरण लक्ष्य 470 करोड़ रखा गया है। जिसके विरुद्ध 346.22 करोड़ ऋण वितरण किया जा चुका है। जिसमें 74 हजार 450 किसानों को 295.31 करोड़ रुपए की राशि नगद वितरण एवं 50.91 करोड़ का खाद बीज वितरण शामिल है।

spot_img
spot_img
RECENT POSTS

आज का राशिफल पंडित भूपेंद्र श्रीधर सतपति ज्योतिषाचार्य

आज का राशिफल पंडित भूपेंद्र श्रीधर सतपति ज्योतिषाचार्य 🕉श्री हरिहरो विजयतेतराम🕉 🌄सुप्रभातम🌄 🗓आज का पञ्चाङ्ग🗓 🌻बुधवार, २३ जुलाई २०२५🌻 सूर्योदय: 🌄 ०५:५० सूर्यास्त: 🌅 ०७:१६ चन्द्रोदय: 🌝 २८:३४ चन्द्रास्त: 🌜१८:२६ अयन 🌘 दक्षिणायणे...

हेल्थ प्लस

बसना अग्रवाल नर्सिंग होम में मिलेगा मानसिक रोग, सेक्स रोग व नशा मुक्ति का विशेषज्ञ उपचार डॉ. प्रशांत पटेल हर सोमवार, मंगलवार व बुधवार...

बसना अग्रवाल नर्सिंग होम में मिलेगा मानसिक रोग, सेक्स रोग व नशा मुक्ति का विशेषज्ञ उपचार डॉ. प्रशांत पटेल हर सोमवार, मंगलवार व बुधवार...