थाना सांकरा क्षेत्र ग्राम बंसुला में दर्दनाक सड़क हादसा: अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत
ग्राम पंडरीपानी निवासी तरुण कुमार सिदार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके पुत्र डिगम्बर सिदार (उम्र 21 वर्ष) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। प्रार्थी के अनुसार, दिनांक 24 जुलाई की रात करीब 11:30 बजे डिगम्बर सिदार ग्राम पलसापाली निवासी अपने रिश्तेदार देवेंद्र नेताम की मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 06 GT 3511) लेकर निकला था।
पदमपुर रोड राइस मिल के पास, ग्राम बंसुला में किसी अज्ञात वाहन चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक खतरनाक तरीके से वाहन चलाते हुए मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में डिगम्बर सिदार को गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

परिजनों की सूचना पर प्रार्थी बसना के शासकीय अस्पताल पहुंचा, जहां उसने अपने पुत्र को मृत अवस्था में देखा। डिगम्बर सिदार के बाएं आंख, भौं, माथे और जबड़े में गंभीर चोटें आई थीं और खून बह रहा था।

सांकरा थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 184-MOT, 106(1)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।