जन्माष्टमी व्रत में भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना टूट जाएगा व्रत
हिंदू धर्म में जन्माष्टमी का व्रत बेहद पवित्र माना गया है। मान्यता है कि इस व्रत का फल एकादशी के व्रत के बराबर होता है। कृष्ण भक्त इस दिन व्रत रख भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन रहते हैं। लेकिन शास्त्रों में बताया गया है कि यदि व्रत के दौरान कुछ गलतियां हो जाएं तो व्रत का फल नष्ट हो सकता है। आइए जानते हैं जन्माष्टमी व्रत में किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है—
🔹 तामसिक व्यवहार से बचे

जन्माष्टमी का व्रत केवल भूखे रहने का नाम नहीं है बल्कि यह भगवान की भक्ति और आत्मसंयम का प्रतीक है। इस दिन तामसिक भोजन, गुस्सा, कपट, लालच और दूसरों की बुराई से दूर रहना चाहिए।

🔹 हर समय कुछ न खाएं
आजकल लोग व्रत के नाम पर दिनभर चिप्स, स्नैक्स या हल्का भोजन करते रहते हैं। ऐसा करना व्रत को निष्फल बना सकता है। व्रत में एक ही समय पर फलाहार करना और बाकी समय भगवान का स्मरण करना चाहिए।
🔹 दिन में न सोएं
जन्माष्टमी के दिन दिन में सोना वर्जित माना गया है। मान्यता है कि दिन में सोने से भजन-कीर्तन में बाधा आती है और व्रत की पवित्रता भंग हो जाती है।
🔹 ब्रह्मचर्य का पालन करें
व्रत के दौरान ब्रह्मचर्य का पालन करना आवश्यक है। इसका उल्लंघन करने से व्रत का फल समाप्त हो सकता है।
👉 इसलिए यदि आप जन्माष्टमी का व्रत रख रहे हैं तो इन गलतियों से बचें और पूरे दिन श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन रहकर व्रत का लाभ प्राप्त करें।