महासमुंद/बसना बोहारपार मोड़ पर 42 बैलों की तस्करी करते 5 आरोपी गिरफ्तार
महासमुंद। थाना बसना पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से बैलों की तस्करी कर उन्हें वध के लिए ओडिशा ले जा रहे 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 42 नग बैल, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 2 लाख 10 हजार रुपये बताई जा रही है, जप्त किया है।
मामले का खुलासा
थाना बसना में पदस्थ प्रआर संतोष कुमार यादव को मुखबिर से सूचना मिली कि एनएच 53 रोड बोहारपार मोड़ के पास कुछ लोग क्रूरतापूर्वक बैलों को हांकते हुए ओडिशा की ओर ले जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर पांचों आरोपियों को पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपी
1. महेश्वर साहू (44 वर्ष) निवासी गिरसा, थाना सरसीवा, जिला सारंगढ़
2. विरेंद्र यादव (25 वर्ष) निवासी गिरसा, थाना सरसीवा, जिला सारंगढ़
3. दारासिंग कुर्रे (28 वर्ष) निवासी गौराडीपा, थाना सरसीवा, जिला सारंगढ़
4. ओमप्रकाश साहू (36 वर्ष) निवासी देवरहा, थाना बिलाईगढ़, जिला सारंगढ़
5. कृष्णो सिदार (28 वर्ष) निवासी चचरेल, थाना बिलाईगढ़, जिला सारंगढ़
पुलिस कार्रवाई
आरोपियों से जब बैलों को रखने एवं ले जाने के संबंध में वैध दस्तावेज मांगे गए तो वे प्रस्तुत नहीं कर सके। गवाहों की मौजूदगी में सभी 42 बैलों को जप्त कर थाना लाया गया। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
आरोपियों को क्रमशः 13:20 से 13:40 बजे तक गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया में भेजा गया।



