बसना थाना क्षेत्र में युवक से 4 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब जब्त
महासमुंद। बसना पुलिस ने अवैध शराब कारोबार पर कार्रवाई करते हुए ग्राम इंदरपुर निवासी चुड़ामणी ओगरे (पिता पुनितराम ओगरे, उम्र 22 वर्ष) को 4 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
प्र0आर0 हमराह स्टाफ आरक्षक 685 एवं मआर 676 के साथ विवेचना व आबकारी कार्यवाही हेतु निकले थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम इंदरपुर में चुड़ामणी ओगरे अपने घर बाड़ी में अवैध शराब छिपाकर ग्राहकों की तलाश कर रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा।
आरोपी के घर बाड़ी की तलाशी लेने पर पीले रंग के प्लास्टिक जरीकन में लगभग 4 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब (कीमत लगभग 800 रुपये) बरामद की गई। मौके पर गवाहों की उपस्थिति में शराब जब्त कर सीलबंद किया गया।
पुलिस ने आरोपी से वैध दस्तावेज मांगे, लेकिन कोई लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सका। कार्रवाई के बाद आरोपी का कृत्य आबकारी एक्ट की धारा 34(1) के तहत अपराध पाए जाने पर उसे गिरफ्तार किया गया।
चूंकि मामला जमानतीय था, इसलिए सक्षम जमानतदार पेश करने पर आरोपी को मुचलका जमानत पर रिहा कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ देहाती नालसी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।



