सरायपाली /ओम हॉस्पिटल में न्यूरो स्पेशलिस्ट डॉ. रजनीकांत साहू देंगे परामर्श 22।अगस्त सुबह 11बजे से
सरायपाली। ओम हॉस्पिटल में मस्तिष्क एवं स्पाइन रोग विशेषज्ञ डॉ. रजनीकांत साहू 22 अगस्त 2025, शुक्रवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक मरीजों का परामर्श देंगे।
डॉ. साहू एमबीबीएस, एमएस, एमच (SGPGI लखनऊ) हैं तथा मैक्स हॉस्पिटल दिल्ली में एक्स कंसल्टेंट रह चुके हैं। वर्तमान में वे वरिष्ठ परामर्शदाता के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

हॉस्पिटल प्रबंधन के अनुसार बार-बार चक्कर आना या बेहोशी, बोलने या समझने में दिक्कत, हाथ-पैर में कंपन या सुन्नपन, मिर्गी के दौरे, याददाश्त कमजोर होना और चलने में संतुलन बिगड़ना जैसी समस्याओं पर मरीज विशेषज्ञ से परामर्श ले सकते हैं।

विशेषज्ञ का परामर्श प्रत्येक माह के दूसरे और चौथे शुक्रवार को उपलब्ध रहेगा। मरीजों को अग्रिम पंजीयन कराना अनिवार्य होगा।
हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड और इंश्योरेंस से इलाज की सुविधा उपलब्ध है। वहीं बीपीएल कार्डधारी मरीजों को निःशुल्क इलाज की सुविधा भी दी जाएगी।
ओम हॉस्पिटल द्वारा प्रत्येक गुरुवार को निःशुल्क परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।
स्थान: स्व. राजा वीरेंद्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय के पास, नेशनल हाईवे, सरायपाली (छत्तीसगढ़)।
📞 संपर्क: 07725-299360, 83700-08558