महासमुन्द बसना क्षेत्र के सरकारी कर्मचारियों और उनके आश्रित परिवारों के लिए खुशखबरी योजना के तहत इलाज की सभी सुविधाएं अग्रवाल नर्सिंग होम मे उपलब्ध होंगी अब बसना के अग्रवाल नर्सिंग होम में मिलेगा सीजीएचएस योजना का लाभ
बसना। क्षेत्र के सरकारी कर्मचारियों और उनके आश्रित परिवारों के लिए खुशखबरी है। अब छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य योजना (CGHS) के अंतर्गत अग्रवाल नर्सिंग होम, बसना को मान्यता मिल गई है। अस्पताल प्रबंधन ने जानकारी दी कि यहां सीजीएचएस योजना के तहत इलाज की सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
इसमें ओपीडी उपचार, विशेषज्ञ परामर्श, अस्पताल में भर्ती, जांच एवं दवाइयां शामिल हैं। इससे अब सरकारी कर्मचारियों और उनके परिवारों को इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा और स्थानीय स्तर पर ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी।

अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि योजना से जुड़ी जानकारी और सुविधा के लिए लोग अस्पताल के हेल्पलाइन नंबर 84618-11000, 77708-68473, 77730-86100 पर संपर्क कर सकते हैं।

👉 यह कदम बसना क्षेत्र के मरीजों के लिए बड़ी राहत साबित होगा, क्योंकि अब उन्हें सस्ती और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध होंगी।