बसना: अग्रवाल नर्सिंग होम में 23 अगस्त को नि:शुल्क नेत्र जाँच शिविर
बसना अग्रवाल नर्सिंग होम मल्टीस्पेशलिटी सेंटर बसना में दिनांक 23 अगस्त 2025, शनिवार को सुबह 11 बजे से नेत्र रोग विभाग द्वारा नि:शुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इस शिविर में प्रदेश के प्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ डॉ. मोनीष सक्सेना (MBBS, MS, FMRF – चेन्नई), अरविंदो नेत्रालय रायपुर एवं उनकी टीम मरीजों की आँखों की जाँच करेंगे।

डॉ. सक्सेना द्वारा आँखों की विभिन्न समस्याओं जैसे—

मोतियाबिंद (Cataract)
काला मोतिया/ग्लूकोमा (Glaucoma)
दृष्टिदोष (Refractive Error)
डायबिटिक रेटिनोपैथी
आँखों में चोट
कंप्यूटर विजन सिंड्रोम
नवजात एवं बच्चों की जाँच (ROP Screening)
आँखों का लाल होना
आँखों में जलन, खुजली
चश्मा एवं कॉन्टैक्ट लेंस
नेत्रदान से जुड़ी जानकारी
आँखों में जलन/धुंधलापन या अचानक दृष्टि का गिरना की जाँच और परामर्श प्रदान किया जाएगा।शिविर में कंप्यूटर द्वारा आँखों की जाँच एवं चश्मे का नंबर भी निकाला जायेगा।
*अग्रवाल नर्सिंग होम में किडनी रोग व पथरी के इलाज हेतु नई सुविधा शुरू – अब मिलेगी प्रतिदिन डायलिसिस की सेवा 23अगस्त से
अग्रवाल नर्सिंग होम, बसना (जिला महासमुंद) में किडनी रोग एवं डायलिसिस विभाग की शुरुआत की गई है। अब यहां सभी प्रकार के किडनी रोग और पथरी का इलाज व सर्जरी की सुविधा उपलब्ध रहेगी। खास बात यह है कि अस्पताल में प्रतिदिन डायलिसिस की सुविधा भी मरीजों को मिलेगी।
किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ. रवि धर (MBBS, DNB – नेफ्रोलॉजिस्ट) द्वारा मरीजों का इलाज किया जाएगा। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार दिनांक 23 अगस्त 2025, सुबह 12 बजे से यह सुविधा आरंभ होगी।
उपलब्ध उपचार
डायबिटिक किडनी का इलाज
किडनी फेल्योर का इलाज
किडनी में सूजन एवं संक्रमण का इलाज
मूत्रमार्ग संक्रमण व पथरी की समस्या
प्रोस्टेट ग्रंथि की समस्याओं का इलाज
एक्यूट एवं क्रोनिक किडनी डिजीज
पेशाब संबंधी शिकायतें, झाग आना
रक्त अल्पता व कमजोरी
पैरों में सूजन (एडिमा)
डॉ. रवि धर ने बताया कि डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर एवं मोटापे से ग्रस्त मरीज अपनी किडनी की जांच अवश्य कराएं ताकि गंभीर स्थिति से बचा जा सके।
विशेष सुविधा
यहां जिले का सबसे बड़ा और एडवांस 8 बिस्तरों वाला डायलिसिस यूनिट स्थापित किया गया है। साथ ही बीजू/आयुष्मान कार्ड धारकों को निःशुल्क उपचार की सुविधा भी मिलेगी।
अग्रवाल नर्सिंग होम, बरना, जिला महासमुंद (छ.ग.)
📞 संपर्क: 07770-868473, 91652-66994, 98931-53699