रायपुर, 24 अगस्त 2025।
छत्तीसगढ़ में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश की संभावना जताई है। खासकर उत्तरी छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ गरज-चमक और कहीं-कहीं भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। लगातार हो रही बारिश से तापमान नीचे आ गया है और मौसम सुहावना हो गया है।
पिछले 24 घंटे का हाल
पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।
पुसौर – 9 सेमी
रायगढ़ – 8 सेमी
मरी बंगला देवरी और रतनपुर – 7 सेमी
चांपा, नया बाराद्वार, तखतपुर, बलौदा, मालखरौदा – 6 सेमी
मरवाही, बेलतरा, सरिया, बालोद – 5 सेमी
जगदलपुर में अधिकतम तापमान 30.8°C और दुर्ग में न्यूनतम 18.0°C दर्ज किया गया।
सिनॉप्टिक सिस्टम की स्थिति
पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय क्षेत्र में निम्न दबाव का क्षेत्र सक्रिय है, जो अगले 24 घंटों में झारखंड की ओर बढ़कर कमजोर होगा। वहीं 25 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में एक नया लो-प्रेशर बनने की संभावना है।
कल का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, 25 अगस्त को भी प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। एक-दो जगहों पर भारी वर्षा और गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है।
रायपुर में मौसम
राजधानी रायपुर में आज आसमान ज्यादातर समय मेघाच्छादित रहेगा। हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक के आसार हैं। अधिकतम तापमान लगभग 27°C और न्यूनतम 24°C तक रहने की उम्मीद है।