भंवरपुर, साल्हेतराई, बसना और
भंवरपुर : भांजे ने मामा पर सील लोड़हा पत्थर से किया प्राणघातक हमला, FIR दर्ज
थाना बसना अंतर्गत ग्राम भंवरपुर पलसापाली रोड मोड़ के आगे 300 मीटर की दूरी पर 22 अगस्त 2025 की रात लगभग 7:30 बजे इंदिरा नगर निवासी नन्दलाल देवांगन पर उनके ही भांजे रवि देवांगन ने जान से मारने की नीयत से सील लोड़हा पत्थर से 5–6 बार वार किया।
घटना की सूचना मिलने पर प्रार्थी देवेंद्र देवांगन ने अपने पिता को श्री श्याम हॉस्पिटल भंवरपुर में भर्ती कराया और 23 अगस्त को चौकी भंवरपुर में FIR क्रमांक 0330/25 दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी पर धारा 109 बीएनएस 2023 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।

—

साल्हेतराई : शिक्षिका के घर से 32 हजार की चोरी, अज्ञात आरोपी पर FIR दर्ज
ग्राम साल्हेतराई में प्राथमिक शाला की प्रधान पाठक कामयानी पण्डा के घर से लगभग ₹32,000 का सोना–चांदी, नगद और मोबाइल चोरी हो गया।
पीड़िता खेत से लौटने पर घर के दोनों कमरे खुले और आलमारी का सामान बिखरा पाया। FIR क्रमांक 0327/25, थाना बसना में धारा 305 व 331(3) बीएनएस 2023 के तहत 23 अगस्त की शाम दर्ज की गई। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
—
बसना : युवक से 26 नग अवैध देशी शराब बरामद, जमानत पर रिहा
सिटी ग्राउंड के पास बसना में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने हेमसागर कुंवर (निवासी – सीतापुर, थाना बसना) को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से सफेद बोरी में रखे 26 नग “रोमियो देशी मदिरा प्लेन” (कुल 4680 एमएल, कीमत लगभग ₹2080) बरामद किए गए।
आरोपी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत मामला कायम किया गया। प्रकरण जमानतीय होने से आरोपी को सक्षम जमानतदार पेश करने पर मुचलका जमानत पर रिहा कर दिया गया।
—
बड़े टेमरी : महिला पर गाली-गलौच और ईंट से हमला, FIR दर्ज
ग्राम बड़े टेमरी निवासी सुरेन्द्री मानिकपुरी ने थाना बसना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 23 अगस्त की शाम भोला सिदार ने उनके साथ गाली-गलौच करते हुए ईंट से सिर पर हमला किया और जान से मारने की धमकी दी।
रात करीब 7 बजे वह पुनः उनके घर आया और ईंट फेंककर मारने का प्रयास किया। घटना के दौरान शिकायतकर्ता को चोट आई, जिसकी गवाही गांव के शुकान्ती बारिक और बेथल बारिक ने दी।
थाना बसना पुलिस ने FIR क्रमांक 0329/25, धारा 115(2), 296 और 351(2) बीएनएस 2023 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।
—
👉 कुल मिलाकर थाना बसना पुलिस ने चार अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए प्राणघातक हमला, चोरी, अवैध शराब बरामदगी और महिला पर हमले के मामलों में अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।