गांजा तस्करी में तीन अन्तर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार, 30 किलो गांजा व कार सहित 11.65 लाख का माल जब्त
महासमुंद एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) और थाना कोमाखान पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में गांजा तस्करी करने वाले तीन अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार हुए हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 30 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा, एक मारुति डिज़ायर कार, चार मोबाइल फोन और नकदी रकम जप्त की है। जब्त सामान की कुल कीमत करीब 11 लाख 65 हजार रुपये आंकी गई है।
जानकारी के अनुसार, 25 अगस्त को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ओडिशा से एक मारुति डिज़ायर कार (क्रमांक MP 16 ZA 5735) में तीन लोग गांजा लेकर महासमुंद की ओर आ रहे हैं। सूचना पर सुवरमाल पेट्रोल पंप, एनएच 353 पर वाहनों की चेकिंग की गई। इसी दौरान संदिग्ध कार को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें डिक्की से दो बोरियों में भरा 30 किलो गांजा बरामद हुआ।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार है –

1. कल्लू उर्फ कुलदीप यादव, निवासी फरीदा, थाना गुरसाय, जिला झांसी (उ.प्र.)
2. अभिषेक राय, निवासी कैमहा, थाना हरपालपुर, जिला छतरपुर (म.प्र.)
3. पीयुष, निवासी नौगांव, थाना नौगांव, जिला छतरपुर (म.प्र.)
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे गांजा उड़ीसा से लाकर मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश में बिक्री करने जा रहे थे। आरोपियों के खिलाफ थाना कोमाखान में NDPS एक्ट की धारा 20(ख) के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
यह कार्यवाही एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और महासमुंद पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई।