महासमुंद/सांकरा में अवैध शराब पर कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार
महासमुंद/थाना सांकरा पुलिस ने अवैध शराब पिलाने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 31 अगस्त 2025 को प्रधान आरक्षक सांकरा हमराह स्टाफ आरक्षक क्रमांक 476, 603 के साथ टाउन पेट्रोलिंग पर निकले थे। इस दौरान परसवानी चौक, सांकरा के पास मुखबिर से सूचना मिली कि जगन्नाथ मंदिर के पास एक व्यक्ति ठेले में आम लोगों को शराब पिलाने की व्यवस्था कर रहा है।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो शराब पी रहे लोग पुलिस को देखकर भाग गए, जबकि शराब पिलाने वाला युवक जाकिर खान पिता रसीद खान (उम्र 28 वर्ष, निवासी वार्ड 17, सांकरा) को पकड़ लिया गया। आरोपी के कब्जे से 05 नग खाली झिल्ली (महुआ शराब की गंधयुक्त), 04 नग डिस्पोजल गिलास एवं 03 नग पानी पाउच की झिल्ली जब्त की गई।

पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। उसका कृत्य धारा 36(C) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पाये जाने से मामला दर्ज किया गया। आरोपी को सक्षम जमानतदार पेश करने पर मुचलका जमानत पर रिहा किया गया।

पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है।