महासमुंद में विवाद के दौरान मारपीट और धमकी देने का मामला
महासमुंद/थाना व जिला महासमुंद के वार्ड नंबर 22, सुभाष नगर निवासी और जय हनुमान एग्रोसीड्स प्रा.लि. में क्वालिटी इंचार्ज के पद पर कार्यरत एक व्यक्ति ने पुलिस में मारपीट और धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि दिनांक 31 अगस्त 2025 को दोपहर करीब 12 बजे वह ग्राम पचरी निवासी हिरमदास महिलांग को उनके नाती के साथ अपने ईको वाहन में ग्राम पचरी से ग्राम हरनादादर छोड़ने गया था। बाद में हिरमदास महिलांग को ग्राम हरनादादर से वापस ग्राम पचरी लाने आया।

शिकायतकर्ता के अनुसार, दोपहर करीब 02.50 बजे हिरमदास महिलांग के बेटे आत्माराम महिलांग, थलेश महिलांग और भोजराज महिलांग ने बिना बताए अपने पिता को घर से कहीं चले जाने का झूठा आरोप लगाते हुए विवाद शुरू किया। बीच-बचाव करने पर इन तीनों ने उसे और उसके परिवार को गाली-गलौच की और हाथापाई की। इस दौरान आत्माराम महिलांग ने अपने हाथ में पहना कड़ा उसके सिर पर मारकर धमकी दी कि अगर घर के आस-पास दिखा तो जान से मार देंगे।

मारपीट के दौरान शिकायतकर्ता के सिर से खून बहा और पीठ में चोट लगी। घटना के समय गोसाई दास रात्रे और रामेश्वर रात्रे ने यह दृश्य देखा और बीच-बचाव किया।
शिकायतकर्ता ने पुलिस में 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS और 351(2)-BNS धाराओं के तहत कार्यवाही की मांग की है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।