महासमुंद में घरेलू झगड़े में महिला पर ससुर ने की मारपीट, जान से मारने की धमकी
महासमुंद जिले के ग्राम छोटेपटनी में 31 अगस्त 2025 को घरेलू विवाद के दौरान एक महिला पर उसके ससुर ने जानलेवा हमला किया। पीड़िता ने बताया कि दिनांक 31/08/2025 को उसके पति काम से बाहर गए थे। घर पर वह स्वयं, उसका बेटा प्रकाश एवं ससुर देवराम निषाद मौजूद थे।
पीड़िता के अनुसार, लगभग दोपहर 12 बजे घरेलू बात को लेकर ससुर ने उसे गाली-गलौज करते हुए लकड़ी के डंडे से उसके बाएँ हाथ की कलाई, बाएँ पैर के घुटने और शरीर के अन्य हिस्सों पर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।

डर के मारे महिला अपने बेटे को लेकर घर से बाहर भागी और अपने पिता तेजराम निषाद, चाचा पुष्टम निषाद एवं मसत राम मांझी को घटना की सूचना दी। जब उनके पिता और चाचा घटनास्थल पर पहुंचे तो ससुर ने उनके साथ भी वाद-विवाद किया। इस घटना के साक्षी गांव के नरेन्द्र निषाद और जितेश निषाद भी रहे।

पीड़िता ने थाना में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर धारा 115(2)-BNS, 296-BNS और 351(2)-BNS के तहत कार्रवाई करने की पुष्टि की।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।