बसना ग्राम छोटेपटनी में महिला से ससुर ने की मारपीट, जान से मारने की दी धमकी रिपोर्ट दर्ज
बसना/ग्राम छोटेपटनी की रहने वाली एक गृहणी ने मंगलवार को बसना थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके ससुर देवराम निषाद ने उन्हें घर में मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।
पीड़िता ने बताया कि 31 अगस्त 2025 को उनके पति काम से बाहर गए हुए थे। घर में वे, उनका बेटा प्रकाश और ससुर मौजूद थे। करीब 12 बजे घरेलू विवाद के दौरान ससुर ने महिला को गालियाँ दी और हाथ में लकड़ी का डंडा लेकर उनके बाएं हाथ की कलाई, बाएं घुटने और शरीर के अन्य हिस्सों पर मारपीट की।

महिला ने किसी तरह अपने बेटे को लेकर घर से बाहर निकलकर अपने पिता तेजराम निषाद, चाचा पुष्टम निषाद और मसत राम मांझी को घटना की जानकारी दी। उनके आने पर भी ससुर ने उनके पिता और चाचा से विवाद किया।

गांव के नरेन्द्र निषाद और जितेश निषाद ने भी इस झगड़े को देखा और सुना।
पीड़िता ने पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। बसना थाना ने मामला 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत दर्ज किया है।