सरायपाली/ सिंघोड़ा में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने अंतरराज्यीय गांजा तस्करी का किया भंडाफोड़
सिंघोड़ा: Anti Narcotics Task Force और थाना सिंघोड़ा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 03 अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, जो उड़ीसा से राजस्थान की ओर अवैध मादक पदार्थ गांजा ले जा रहे थे।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 11 किलो ग्राम अवैध गांजा बरामद किया, जिसकी अनुमानित कीमत 1,80,000 रुपये है। इसके साथ ही आरोपियों की लग्जरी XUV कार (RJ 25 UB 0012) और 04 मोबाइल फोन भी जब्त किए गए, जिनकी कीमत क्रमशः 5,00,000 रुपये और 30,500 रुपये है। कुल जप्त संपत्ति का मूल्य 7,10,500 रुपये आंका गया है।

मुखबीर से सूचना मिलने पर Anti Narcotics Task Force और थाना सिंघोड़ा पुलिस की टीम ने NH-53 रोड, सिल्की ढाबा, ग्राम गनियारीपाली पर नाकाबंदी की। पूछताछ में आरोपियों ने वाहन के पीछे डिक्की में प्लास्टिक बोरी में गांजा रखने की बात स्वीकार की और बताया कि यह गांजा फुलवानी, उड़ीसा से बारा, राजस्थान ले जाया जा रहा था।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार है:
1. दीपक शर्मा, पिता ब्रजमोहन शर्मा, उम्र 39 वर्ष, नारेडा, जिला बारा, राजस्थान।
2. सुरेंद्र कुमार, पिता देवलाल, उम्र 34 वर्ष, वार्ड नंबर 09, आमापुरा, जिला बारा, राजस्थान।
3. महावीर सेन, पिता सत्यानारायण सेन, उम्र 35 वर्ष, कुंज बिहार कॉलोनी, बारा, राजस्थान।
थाना सिंघोड़ा पुलिस और Anti Narcotics Task Force की टीम ने धारा 20(b) NDPS Act के तहत विधिवत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई न केवल अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने में महत्वपूर्ण है, बल्कि सोर्स प्वाइंट और डेस्टिनेशन प्वाइंट की प्रभावी जांच और फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन का भी उदाहरण है।
Anti Narcotics Task Force ने आगे कहा कि ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी ताकि क्षेत्र में नशीले पदार्थों की आपूर्ति और तस्करी को रोका जा सके।