Monday, September 1, 2025
छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़: सांसद पर FIR, अमित शाह पर ‘सिर काटने’ वाली आपत्तिजनक टिप्पणी

छत्तीसगढ़: सांसद पर FIR, अमित शाह पर ‘सिर काटने’ वाली आपत्तिजनक टिप्पणी

छत्तीसगढ़: सांसद पर FIR, अमित शाह पर ‘सिर काटने’ वाली आपत्तिजनक टिप्पणी

WhatsApp Image 2025-08-01 at 10.11.16_1ce91489
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.00_240c1c96
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.57.31_1609a3ec

 

छत्तीसगढ़  की राजधानी रायपुर में TMC सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। उन पर आरोप है कि उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विवादित टिप्पणी की और समाज में नफरत फैलाने का प्रयास किया।

पुलिस के अनुसार, मामला माना कैंप पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया। शिकायत स्थानीय निवासी गोपाल सामंतो ने की, जिसमें कहा गया कि महुआ मोइत्रा की कथित टिप्पणी लोकतांत्रिक संस्थाओं का अपमान करती है और राष्ट्रीय एकता एवं सामाजिक सौहार्द के लिए खतरा बन सकती है।

शिकायत में आरोप लगाया गया कि सांसद द्वारा यह भड़काऊ बयान लोगों में आक्रोश भड़का सकता है, शांति व्यवस्था को प्रभावित कर सकता है और समाज में वैमनस्य फैला सकता है।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, महुआ मोइत्रा ने अपने बयान में कहा था कि अमित शाह का “सिर काटकर मेज पर रख देना चाहिए,” जिसे राजनीतिक और सामाजिक दृष्टि से आपत्तिजनक माना जा रहा है।

FIR में मामला भारतीय न्याय संहिता (BNS) की दो धाराओं के तहत दर्ज किया गया है:

धारा 196 (BNS): समाज में दुश्मनी फैलाने और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने से जुड़ा प्रावधान।

धारा 197 (BNS): संवैधानिक प्राधिकार के खिलाफ टिप्पणी, जो राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए हानिकारक मानी जाती है।

पुलिस ने कहा कि शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। FIR में यह भी उल्लेख है कि कथित टिप्पणी से जनता में गुस्सा फैल सकता है और लोकतांत्रिक माहौल पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है।

राजनीतिक हलकों में इस घटना को लेकर गहन चर्चा हो रही है। कई लोग इसे भाषण की मर्यादा से बाहर मान रहे हैं, जबकि कुछ का कहना है कि राजनीतिक मतभेदों को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के दायरे में रखा जाना चाहिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई सबूतों के आधार पर की जाएगी।

spot_img
spot_img
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.58.59_16c64a20
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.58.59_3be423df
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.00_bcc6eb55
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.01_9614af11
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.00_94b98c37
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.01_6e96dcfe
RECENT POSTS

बसना/ रजत जयंती उत्सव के उपलक्ष्य में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शाला बिछिया(पो) में हुआ क्विज कॉम्पीटिशन

बसना/ रजत जयंती उत्सव के उपलक्ष्य में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शाला बिछिया(पो)  में हुआ क्विज कॉम्पीटिशन बसना- छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी...

हेल्थ प्लस

बसना : अग्रवाल नर्सिंग होम में शिशु रोग विभाग का विशेष कार्यक्रम, 31 अगस्त से मिलेगी नई सुविधाएँ

  बसना (महासमुंद)। बच्चों की बेहतर देखभाल के लिए अब क्षेत्रवासियों को बाहर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अग्रवाल नर्सिंग होम, बसना में शिशु रोग...