कोमाखान ,बागबाहरा :पुलिस ने ट्रेक्टर चोरी का किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
महासमुंद पुलिस ने ग्राम खुसीपार से चोरी हुए ट्रेक्टर का खुलासा करते हुए 01 आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 01 ट्रेक्टर बरामद किया गया, जिसकी कीमत 6,50,000 रुपये आंकी गई है।
घटना का विवरण इस प्रकार है: प्रार्थी उमांशकर महिलांग ने थाना कोमाखान में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके भाई कलमेश महिलांग के नाम से खरीदा गया ट्रेक्टर (चेसिस नं. EYASJ119689053, इंजन नं. 3100FLU24G1187930F18, रजिस्ट्रेशन नं. CG 06 GX 3120) दिनांक 29.08.2025 को घर के बाहर खड़ा था। सुबह 5 बजे उठने पर ट्रेक्टर चोरी हो चुका था।

विवेचना के दौरान, पुलिस टीम ने घटना स्थल के पास लगे CCTV फुटेज की जांच की और संदिग्धों की तलाश शुरू की। मुखबीर से सूचना मिलने पर पता चला कि ट्रैक्टर को बागबाहरा निवासी गजेन्द्र यादव चला रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और आरोपी को गिरफ्तार किया।

गजेन्द्र यादव (पिता: विष्णु यादव, उम्र 23 वर्ष, ग्राम मौलीमुडा, बागबाहरा) ने चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से 01 ट्रेक्टर बरामद किया गया और धारा 303(2) BNS के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई महासमुंद पुलिस टीम द्वारा की गई और भविष्य में ऐसे मामलों पर सतर्कता जारी रहेगी।