बसना/ रजत जयंती उत्सव के उपलक्ष्य में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शाला बिछिया(पो) में हुआ क्विज कॉम्पीटिशन
बसना- छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी महासमुंद श्री विजय कुमार लहरे के आदेशानुसार विकासखंड शिक्षा अधिकारी बसना श्री विनोद शुक्ला, विकासखंड स्रोत समन्वयक श्री बद्री विशाल जोल्हे एवं सहायक विकास एवं शिक्षा अधिकारी श्री लोकेश्वर सिंह कंवर के मार्गदर्शन में शासकीय प्राथमिक / उच्च प्राथमिक शाला बिछिया (पो) में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ छत्तीसगढ़ गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती उत्सव बहुत धूमधाम से मनाया गया l दिवसवार उसी क्रम में आज क्विज कंपटीशन का आयोजन किया गयाl छत्तीसगढ़ से संबंधित लगभग 80 प्रश्नों का समावेश किया गया था l बच्चे बहुत ही उत्साह पूर्वक प्रश्नों का जवाब देते थे l बच्चों को दो दल में बांट दिया गया थाl एक वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई दल और एक महाकवि कालिदास दल का नामकरण किया गया l क्विज कंपटीशन में कक्षा तीसरी से पाँचवी तक के विद्यार्थी भाग लिए थे l रानी लक्ष्मीबाई दल ने 40% प्रश्नों के जवाब दे पाए एवं महाकवि कालिदास दल के विद्यार्थी 60% प्रश्नों के जवाब दिएl इसी तरह महाकवि कालिदास दल प्रथम स्थान पर विजयी घोषित हुआ l
क्विज कंपटीशन के सफल संचालन के लिए प्राथमिक शाला प्रधान पाठक श्री अभिषेक कर के संरक्षण पर सहायक शिक्षक सुशील प्रधान के मार्गदर्शन में एवं ग्राम पंचायत बिछिया द्वारा नियुक्त शिक्षा सहयोगी के रूप में कार्यरत सुश्री भाग्यवंती यादव, सुश्री दिलेश्वरी दीप एवं श्री बैद्यनाथ बंजारा के सहयोग से कार्यक्रम का सफल संचालन हुआ l कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए उच्च प्राथमिक विभाग से प्रभारी प्रधान पाठक श्री रामनाथ साव एवं समस्त शिक्षक ने हर्ष व्यक्त किये l आगामी दिनों में इस तरह का कार्यक्रम सामान्य ज्ञान से सम्बंधित कराने हेतु प्रेरित किये l
