बसना : आज से मस्तिष्क और स्पाइन संबंधी ऑपरेशन की सुविधा
अग्रवाल नर्सिंग होम ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे इस सुविधा का लाभ उठाएं और समय रहते पंजीयन कराएं।
बसना (महासमुंद)। अब क्षेत्र के मरीजों को ब्रेन और स्पाइन की जटिल बीमारियों के इलाज के लिए बड़े शहरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी। अग्रवाल नर्सिंग होम, बसना में 2 सितम्बर 2025 से प्रसिद्ध न्यूरोसर्जन डॉ. सिद्धार्थ साहू (MS, MCH – Neuro Surgery) अपनी सेवाएं देंगे।
अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि डॉ. साहू मस्तिष्क एवं स्पाइन सर्जरी के अनुभवी विशेषज्ञ हैं और वे हेड इंजरी, ट्रॉमा, ब्रेन हैमरेज, ब्रेन ट्यूमर, ब्रेन टीबी, पीडियाट्रिक न्यूरो रोग, मिर्गी, कमर दर्द, पीठ दर्द, गर्दन दर्द, स्पाइनल फ्रैक्चर, माइग्रेन, मानसिक तनाव, लकवा/स्ट्रोक और दिमागी बुखार जैसी जटिल समस्याओं का ऑपरेशन करेंगे।

विशेषता यह है कि—
इलाज अब सीधे बसना में ही उपलब्ध होगा। राशन कार्ड व आयुष्मान कार्ड के जरिए मरीजों को उपचार की सुविधा मिलेगी।

अस्पताल में आधुनिक उपकरण और अनुभवी चिकित्सकों की टीम मौजूद है। कार्यक्रम की शुरुआत 2 सितम्बर 2025 को शाम 6 बजे से होगी। अग्रवाल नर्सिंग होम ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे इस सुविधा का लाभ उठाएं और समय रहते पंजीयन कराएं। 📞 संपर्क: 84618-11000, 77708-68473, 77730-86100