महासमुंद। जिले के बसना स्थित अग्रवाल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए निःशुल्क आँखों की जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। यह जांच प्रतिदिन की जाएगी।
अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, मोतियाबिंद, कम दिखाई देना, कांचबिंद, ग्लूकोमा, आँखों में रूखापन, बार-बार संक्रमण, पलकों का मुड़ना, आँखों से पानी आना, खुजली, जलन एवं लालिमा जैसी नेत्र संबंधी समस्याओं का उपचार विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा किया जाएगा।
इस शिविर का संचालन डॉ. देवेश अग्रवाल, नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा किया जाएगा, जो आँकुलोप्लास्टी एवं मोतियाबिंद फेको सर्जन हैं तथा सतगुरु नेत्रालय चित्रकूट से प्रशिक्षित हैं।
अस्पताल द्वारा जानकारी दी गई कि आँखों की जांच के साथ-साथ बी.पी., शुगर और ई.सी.जी. जांच भी निःशुल्क उपलब्ध है।स्थान: अग्रवाल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, बासना, जिला महासमुंद (छ.ग.)संपर्क: 77730-86100, 91312-76828बुजुर्ग नागरिकों को निःशुल्क जांच का लाभ लेने हेतु हॉस्पिटल में पंजीयन कराने की अपील की गई है।



