महासमुंद/तेन्दूकोना पुलिस की कार्रवाई :ग्राम भीखापाली में युवक शराब पिलाते रंगे हाथ पकड़ा गया
महासमुंद/ थाना तेन्दूकोना पुलिस ने मंगलवार देर शाम कार्रवाई करते हुए एक युवक को शराब पिलाते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार प्रधान आरक्षक थाना तेन्दूकोना अपने हमराह स्टाफ आरक्षक 690 के साथ टाउन एवं देहात पेट्रोलिंग पर निकले थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम भीखापाली पेट्रोल पंप के पास एक व्यक्ति लोगों को शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध करा रहा है। सूचना पर गवाहों को साथ लेकर पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी की। पुलिस पार्टी को देखकर कई लोग भाग खड़े हुए, लेकिन एक युवक मौके पर ही मिल गया।

पकड़े गए युवक ने अपना नाम सुमीत अग्रवाल पिता स्व. महेन्द्र अग्रवाल उम्र 27 वर्ष निवासी ते तेन्दूकोना जिला महासमुंद बताया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक नग देशी प्लेन शराब की 180 एमएल की शीशी (जिसमें करीब 50 एमएल शराब शेष था), दो नग डिस्पोजल गिलास जब्त किए गए। जब्त शराब की कीमत करीब 30 रुपये आंकी गई।

आरोपी के पास शराब संबंधी कोई वैध कागजात नहीं मिलने पर पुलिस ने गवाहों की मौजूदगी में मशरूका जब्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 36(C) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया।
आरोपी सुमीत अग्रवाल को 02 सितम्बर 2025 को रात 9:40 बजे विधिवत गिरफ्तार किया गया। चूंकि अपराध जमानतीय था, इसलिए सक्षम जमानतदार पेश करने पर आरोपी को जमानत मुचलका पर छोड़ दिया गया। पुलिस ने मामले को अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है