सरायपाली: छिंदपाली नवोदय विद्यालय जा रहे डंगनिया के प्रधान पाठक पर शमशान घाट के कुल्हाड़ी से हमला, हाथ में चोट, ग्रामीणों ने बचाई जान
सरायपाली (महासमुंद)।saraipali mahasamund news mahajanpadnews.com
ग्राम डंगनिया निवासी व शासकीय प्राथमिक शाला पलसापाली के प्रधान पाठक पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। शिक्षक अपने मोटरसाइकिल से ग्राम छिंदपाली नवोदय विद्यालय जा रहे थे, तभी रास्ते में शमशान घाट के पास आरोपी ने रोककर कुल्हाड़ी से वार कर दिया।
जानकारी के अनुसार 30 अगस्त की दोपहर करीब 3 बजे प्रधान पाठक अपने गांव से निकले थे। तभी स्कूटी क्रमांक CG06 GG 9021 से आए संजय साहू (पिता उत्तरा साहू, निवासी ग्राम बिजातीपाली) ने उनकी मोटरसाइकिल रोक दी और जान से मारने की धमकी देते हुए स्कूटी में रखी कुल्हाड़ी से वार कर दिया। हमले में शिक्षक के बाएं हाथ की कोहनी के पास चोट आई।

पीड़ित के शोर मचाने पर गांव के निखिल नंद और उमेश पटेल मौके पर पहुंचे, जिससे आरोपी घबरा गया और वहीं खड़ा रह गया। इसके बाद पीड़ित ने डायल-112 को सूचना दी। पुलिस वाहन से दोनों को थाने लाया गया और घायल शिक्षक को इलाज के लिए शासकीय अस्पताल सरायपाली भेजा गया।

इलाज के बाद शिक्षक ने 3 सितंबर को थाने में औपचारिक रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी संजय साहू के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।