महासमुंद। सरायपाली थाना पुलिस ने लगातार कार्रवाई करते हुए 03 सितंबर 2025 को अवैध शराब रखने और सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन करने के मामलों में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर देशी एवं अंग्रेजी शराब जब्त की और आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया।
सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते आरोपी गिरफ्तार भंवरपुर रोड और सब्जी मंडी क्षेत्र में पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने कई लोगों को आम जगहों पर शराब पीते हुए पकड़ा। पुलिस ने गवाहों की मौजूदगी में आरोपियों से खाली शराब की बोतलें और डिस्पोजल गिलास जब्त किए। मेडिकल परीक्षण में आरोपियों के शराब सेवन की पुष्टि हुई।
गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं –भूपेन्द्र सेन पिता शिशुपाल सेन, उम्र 23 वर्ष, निवासी इच्छापुरराजेश विभार पिता भागीरथी विभार, उम्र 23 वर्ष, निवासी बस्तीपाली (बलौदा)वृन्दावन सिदार पिता दुकालू सिदार, उम्र 36 वर्ष, निवासी बैगनडीह (बसना)उत्तम प्रधान पिता करूणाकर प्रधान, उम्र 34 वर्ष, निवासी बैगनडीह (बसना)हिमांशु गौर पिता स्व. प्रवीण गौर, उम्र 25 वर्ष, निवासी कुटेला

इन सभी आरोपियों का अपराध धारा 36(च) आबकारी एक्ट के अंतर्गत पाया गया। जमानती अपराध होने से सक्षम जमानतदार पेश करने पर इन्हें जमानत पर रिहा किया गया।

20 लीटर महुआ शराब और अंग्रेजी शराब की खेप जब्तइसी दिन पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम पोटापारा में एक व्यक्ति ने अवैध रूप से बड़ी मात्रा में शराब बिक्री हेतु रखी है। प्रधान आरक्षक राधाचरण प्रधान के नेतृत्व में दबिश दी गई। मौके पर शिवप्रसाद थोरिया पिता दशरू थोरिया, उम्र 45 वर्ष, निवासी पोटापारा से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब जब्त की।
बरामद सामग्री में शामिल है –
दो जरीकेन में भरी 20 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब (कीमत ₹4000)
एक बोरी में रखे 36 नग जम्बू गोवा अंग्रेजी शराब पौवा (6480 ML, कीमत ₹4320)
16 नग शोले प्लेन देशी मदिरा पौवा (2880 ML, कीमत ₹1280)
कुल जब्त शराब की मात्रा 29360 ML और कीमत करीब ₹9600 आंकी गई है।
शिवप्रसाद थोरिया का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पाए जाने से उसे मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस की सख्त निगरानी
सरायपाली पुलिस द्वारा लगातार टाउन पेट्रोलिंग एवं मुखबिर सूचना पर कार्रवाई की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब सेवन करने वालों और अवैध शराब बिक्री करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।