बसना: चिमरकेल में ऑपरेटर से मारपीट, चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
महासमुंद/देवरी।
जिले के ग्राम चिमरकेल स्थित 33/11 केवी विद्युत सब स्टेशन में मंगलवार शाम मारपीट और गाली-गलौज की घटना सामने आई है। ड्यूटी पर तैनात सब स्टेशन ऑपरेटर ने चार आरोपियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
ड्यूटी के दौरान हमला
पीड़ित ऑपरेटर, जो ग्राम देवरी का रहने वाला है, ने बताया कि वह 2 सितंबर 2025 की शाम करीब 7 बजे सब स्टेशन में मौजूद था। तभी ग्राम चिमरकेल निवासी

बल्लु सिदार पिता पटू सिदार,
युवराज सिदार पिता गोरेलाल सिदार,
प्रकाश साव पिता श्यामलाल साव,
पदुमदास पिता ज्ञानदास

सब स्टेशन में घुस आए। आरोप है कि इन लोगों ने विद्युत परमिट के नाम पर दबाव बनाते हुए मां-बहन की गालियां दीं, और विरोध करने पर हाथ-मुक्कों से मारपीट की।
जान से मारने की धमकी भी
पीड़ित का कहना है कि चारों आरोपियों ने मिलकर उसे गंभीर रूप से धमकाया और कहा कि “जान से मार देंगे।” इस घटना को मौके पर मौजूद मनोहर सिदार और सुरेश कोसरिया ने देखा और बीच-बचाव किया।
पारिवारिक सलाह के बाद रिपोर्ट
पीड़ित ऑपरेटर ने घटना की जानकारी पहले परिवार को दी और परामर्श के बाद थाना जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने पुलिस से आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस की कार्रवाई
थाना पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि आगे की जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।