बसना/ग्राम पठियापाली में ठेला बन गया शराबखाना, बसना पुलिस ने दबिश देकर आरोपी गिरफ्तार
महासमुंद/थाना बसना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम पठियापाली मार्ग किनारे दबिश देकर अवैध रूप से शराब पिलाने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार, 06 सितंबर 2025 को प्र0आर0 को मुखबिर से सूचना मिली कि पठियापाली रोड किनारे एक व्यक्ति अपने ठेला में लोगों को बैठाकर अवैध रूप से शराब पिला रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी के मार्गदर्शन में हमराह स्टाफ आरक्षक क्रमांक 599, 685 एवं गवाहों के साथ मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने छापामार कार्रवाई की।
मौके पर पुलिस को देखकर शराब पी रहे लोग भाग निकले, लेकिन एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम पहाड़ सिंह पिता बोधन सिंह उम्र 42 वर्ष, निवासी पठियापाली, थाना बसना जिला महासमुंद बताया। आरोपी से जब शराब पिलाने एवं सुविधा उपलब्ध कराने संबंधी वैध दस्तावेज मांगे गए तो वह कोई परमिट प्रस्तुत नहीं कर सका।
गवाहों की मौजूदगी में आरोपी के ठेला से 02 नग देशी प्लेन शराब की खाली शीशी एवं 02 नग डिस्पोजल गिलास जिसमें शराब की गंध आ रही थी जप्त किए गए। पुलिस ने आरोपी को अपराध धारा 36(सी) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि मामला जमानतीय होने के कारण आरोपी को सक्षम जमानतदार पेश करने पर मुचलका जमानत पर रिहा किया गया है। आरोपी के विरुद्ध अपराध कायम कर आगे की कार्यवाही जारी है।



