CG : पिथौरा से भीखापाली, रामपुर और थरगांव को जोड़ेगी नई सड़क, 11.09 करोड़ की परियोजना को मंजूरी, विधायक ने मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री जताया आभार
छत्तीसगढ़ के बसना विधानसभा में विकास कार्यों की रफ्तार तेज़ हो रही है। अब पिथौरा से भीखापाली, रामपुर और थरगांव मार्ग के निर्माण को मंजूरी मिल गई है। कुल 8.60 किलोमीटर लंबी इस सड़क और पुलिया निर्माण के लिए राज्य सरकार ने ₹11 करोड़ 9 लाख 85 हज़ार की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है।
यह परियोजना क्षेत्रीय विधायक डॉ. संपत अग्रवाल के सतत प्रयासों से संभव हो सकी है। उन्होंने इस स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन विकास मंत्री श्री अरुण साव का आभार जताया। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि यह सड़क निर्माण न केवल आवागमन को आसान बनाएगा बल्कि व्यापारिक गतिविधियों और कृषि क्षेत्र को भी नई गति देगा।
उन्होंने बताया कि यह परियोजना क्षेत्र की एक लंबे समय से लंबित मांग थी, जिसे अब सरकार ने पूरा कर दिया है। सड़क निर्माण से पिथौरा, भीखापाली, रामपुर और थरगांव सहित आसपास के गाँवों को बेहतर सड़क संपर्क मिलेगा, जिससे लोगों का समय और धन दोनों की बचत होगी।
विधायक ने कहा कि निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता और पारदर्शिता के साथ तय समय सीमा में पूरा किया जाएगा ताकि जनता जल्द से जल्द इसका लाभ ले सके। उन्होंने क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए कहा कि बसना विधानसभा का सर्वांगीण विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और भविष्य में भी वे इसी तरह कार्य करते रहेंगे।