CG पिथौरा : पंचायत घोटाला: करोड़ों रुपए फर्जी फर्म को भुगतान, जांच में खुलासा भाजपा नेता पर आरोप – ग्रामीणों में आक्रोश
छत्तीसगढ़ मे पंचायत का करोड़ों रुपए फर्जी फर्म ने हड़पे – जांच में बड़ा घोटाला उजागर(प्रेस विज्ञप्ति) महासमुन्द पिथौरा। विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत डोंगरीपाली में करोड़ों रुपए के घोटाले का मामला सामने आया है। पंचायत के विकास कार्यों के लिए लगभग 2 करोड़ 50 लाख रुपए स्वीकृत हुए थे, लेकिन जांच में यह राशि विकास कार्यों में खर्च न होकर एक फर्जी फर्म साहू इंटरप्राइजेज को भुगतान कर दी गई।
गाँव के पंच खिरोद पटेल ने आरोप लगाया है कि फर्म के कथित प्रोप्राइटर भाजपा नेता दुलीकेशन साहू ने भाजपा नेताओं के साथ फोटो खिंचवाकर और पार्टी का धौंस दिखाकर ग्रामीणों को डराया और पंचायत के पैसों का दुरुपयोग किया। उन्होंने कहा कि ऐसे नेताओं से पार्टी की छवि खराब हो रही है, इसलिए इन्हें भाजपा से निष्कासित किया जाना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी के जिला सचिव एम.डी. सागर लंबे समय से पूर्व सरपंच अहिल्या बरिहा के कार्यकाल की जांच की मांग कर रहे थे। कार्रवाई न होने पर पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने जनपद पंचायत कार्यालय पिथौरा का घेराव करने की चेतावनी दी थी। इसके बाद सीईओ जनपद पंचायत के आदेश पर जांच टीम डोंगरीपाली पहुँची और तीन दिनों तक जांच की। जांच में पाया गया कि पंचायत सचिव हजारीलाल केवर्त और पूर्व सरपंच अहिल्या बरिहा ने केवल 50 से 60 लाख रुपए का ही बिल प्रस्तुत किया, जबकि शेष राशि बिना बिल के फर्जी फर्म को दे दी गई और कोई भी कार्य स्थल पर दिखाई नहीं दिया।
जांच अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि दो-तीन दिनों के भीतर विस्तृत जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत कर दिया जाएगा। इस दौरान भाजपा नेता दुलीकेशन साहू ने ग्रामीणों और अधिकारियों को धमकाने की कोशिश की और कहा कि “भाजपा सरकार रहते उनका कुछ नहीं बिगाड़ा जा सकता।”
इस मामले में शिकायतकर्ता एम.डी. सागर, उपसरपंच वीरेंद्र कुमार चौधरी, पंच खिरोद पटेल, पंच अमितेष बरिहा, पंच लक्ष्मीलाल, चंपत यादव सहित कांग्रेस नेता गंगाधर बरिहा और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।