CG पिथोरा: कर्मचारी कॉलोनी लहरौद में चोरी: गृहणी के घर से नगदी, सोने का हार और इलेक्ट्रॉनिक सामान पार
पिथौरा (महासमुन्द)। थाना पिथौरा क्षेत्र के कर्मचारी कॉलोनी, वार्ड क्रमांक 08 लहरौद में अज्ञात चोरों ने एक मकान को निशाना बनाते हुए नगदी रकम, सोने का हार और इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी कर लिया। पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थीया सत्यवती दुबे (45 वर्ष) पत्नी लक्ष्मीप्रसाद दुबे, निवासी कर्मचारी कॉलोनी लहरौद, पिथौरा ने थाने में लिखित आवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि उनका स्वास्थ्य खराब होने के कारण अस्पताल में ऑपरेशन हुआ था। स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए वे 25 अगस्त 2025 से अपने मायके ग्राम जम्हारी में रह रही थीं।
20 सितम्बर 2025 को सुबह करीब 8 बजे जब वे अपने घर लौटीं तो देखा कि घर का मुख्य गेट तो बंद था, लेकिन अंदर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। कमरे की आलमारी और पेटी के ताले भी टूटे मिले। सामान की जांच करने पर पता चला कि अज्ञात चोरों ने सोने का हार (लगभग 27 ग्राम, कीमत करीब ₹2,25,000), आलमारी में रखे नगदी ₹10,000, टीवी (कीमत ₹8,000) और इंडक्शन चुल्हा (कीमत ₹3,000) चोरी कर लिया है।
घटना की जानकारी पीड़िता ने आसपास के लोगों को दी और तुरंत थाना पिथौरा पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने प्रार्थीया की रिपोर्ट पर धारा 331(4), 305(ए) B.N.S. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
फिलहाल पुलिस आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगालने की तैयारी कर रही है, ताकि अज्ञात चोरों का सुराग मिल सके।