पिथौरा में पुरानी रंजिश पर महिला से मारपीट, सिर पर रॉड से हमला, रिपोर्ट दर्ज
पिथौरा (महासमुंद) वार्ड क्रमांक 12 रानीसागर पारा पिथौरा निवासी एक महिला ने थाना पिथौरा में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 20 सितंबर की शाम करीब 5.15 बजे पुरानी मछली बाजार से सब्जी खरीदकर लौटते समय रास्ते में समीर देवार और दीवान देवार ने उस पर और उसकी देवरानी पर जानलेवा हमला कर दिया।
पीड़िता के अनुसार दोनों आरोपी स्वीपर कॉलोनी की ओर से लोहे की रॉड लेकर आए और पुरानी लड़ाई-झगड़े को लेकर अश्लील गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद दोनों ने उसकी देवरानी रानी देवार के सिर और पीठ पर रॉड से वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर गई और उसके सिर से खून बहने लगा। बीच-बचाव करने पर शिकायतकर्ता को भी समीर देवार ने रॉड से उसके दाएं हाथ में चोट पहुंचाई।
घायल रानी देवार को पहले शासकीय अस्पताल पिथौरा ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए महासमुंद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वर्तमान में वह जिला अस्पताल में भर्ती है।
महिला की रिपोर्ट पर थाना पिथौरा पुलिस ने धारा 109-बीएनएस, 296-बीएनएस, 3(5)-बीएनएस, 351(3)-बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।