सरायपाली चीवराकुटा : नवजीवन मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में 3D/4D सोनोग्राफी सुविधा गर्भवती महिलाओं को मिल रही आधुनिक जांच और देखभाल
सिंघोड़ा (छत्तीसगढ़)।
गर्भवती महिलाओं के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में सरायपाली क्षेत्र में बड़ा कदम उठाया गया है। अब चीवराकुटा, सिंघोड़ा स्थित नवजीवन मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में 3D/4D सोनोग्राफी सुविधा उपलब्ध हो चुकी है और मरीज इसका लाभ लेने लगे हैं। यह सुविधा ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों की महिलाओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं है, क्योंकि अब उन्हें जांच के लिए रायपुर या अन्य बड़े शहरों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा।
शिशु की पहली झलक से उत्साहित परिजन सोनोग्राफी जांच के दौरान गर्भवती महिला और उसके परिजनों को होने वाले शिशु की तस्वीर और गतिविधियाँ देखने को मिलती हैं। 2D सोनोग्राफी जहाँ केवल सामान्य ब्लैक एंड व्हाइट छवि दिखाती है, वहीं 3D तकनीक में शिशु की स्थिर तस्वीर और 4D तकनीक में उसकी गतिविधियाँ तक दिखाई देती हैं। कई गर्भवती महिलाएँ और उनके परिवारजन इस अनुभव को भावनात्मक बताते हुए कहते हैं कि यह उनके लिए शिशु से पहला परिचय होता है।
तकनीक से मिल रही है अहम जानकारी डॉक्टरों का कहना है कि 3D/4D सोनोग्राफी केवल तस्वीर दिखाने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह मां और शिशु दोनों की सुरक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इस तकनीक से-
शिशु के सिर की सही स्थिति,
गर्भाशय में एम्नियोटिक द्रव की मात्रा,
शिशु की गतिवधियों की जानकारी,
नाल के माध्यम से रक्त प्रवाह की स्थिति
का सटीक पता लगाया जा सकता है। समय रहते किसी भी असामान्यता का पता लग जाने से उचित उपचार भी आसान हो जाता है।
ग्रामीण अंचल को बड़ी राहत
अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि इस सुविधा से सरायपाली, सिंघोड़ा और आसपास के गाँवों की गर्भवती महिलाओं को उच्च स्तरीय जांच अपने ही इलाके में मिल रही है। पहले महिलाओं को रायपुर जैसे बड़े शहरों की यात्रा करनी पड़ती थी, जिसमें समय और पैसे दोनों का खर्च होता था। अब यह सुविधा नजदीक में ही उपलब्ध हो गई है।
संपूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ
नवजीवन मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल न केवल आधुनिक सोनोग्राफी सुविधा दे रहा है, बल्कि गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित मातृत्व की दिशा में संपूर्ण देखभाल भी प्रदान कर रहा है। यहाँ पर गर्भावस्था संबंधी परामर्श, पोषण मार्गदर्शन और सुरक्षित डिलीवरी की सुविधा भी मौजूद है। अस्पताल से जुड़े विशेषज्ञ डॉक्टरों का कहना है कि उनका लक्ष्य मां और शिशु दोनों की सेहत को प्राथमिकता देना है।
नवजीवन मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में शुरू हुई 3D/4D सोनोग्राफी सुविधा से क्षेत्र की महिलाओं को आधुनिक स्वास्थ्य तकनीक का लाभ मिलने लगा है। यह न केवल मां और शिशु की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी बल्कि ग्रामीण अंचल की स्वास्थ्य सेवाओं को भी नई दिशा प्रदान करेगी। पता: चीवराकुटा, सिंघोड़ा, सरायपाली (छ.ग.)
📞 संपर्क: 87709 03234, 94241 84383



