महासमुंद/पिथौरा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से मारपीट, पति और सास पर मामला दर्ज
महासमुंद/पिथौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नं. 12 रानीसागर पारा में रविवार सुबह घरेलू विवाद के चलते आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ उसके पति और सास ने मिलकर मारपीट की। पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 28 सितंबर की सुबह करीब 7 बजे उसका पति यदुराज मानिकपुरी और सास भगवती मानिकपुरी ने घर से निकालने की बात को लेकर झगड़ा किया।
पीड़िता के मुताबिक, विवाद के दौरान पति ने मां-बहन की गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और सास के साथ मिलकर हाथ-मुक्का व लाठी-डंडे से मारपीट की। इससे उसके सिर में गंभीर चोट आई और खून बह निकला। साथ ही कमर, दाहिने हाथ, पीठ और पैर में भी चोटें आईं।
रिपोर्ट में उल्लेख है कि आरोपी पति सब्जी काटने का चाकू लेकर पीड़िता पर हमला करने जा रहा था, जिसे रोकने के प्रयास में उसके दाहिने हाथ में भी चोट लगी। घटना को आसपास के लोगों ने देखा और सुना है।
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर पति और सास के खिलाफ धारा 118(1)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(3)-BNS के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।