बसना : बस से उतरते वक्त हादसे में युवक की मौत, दुर्गा चौक बड़े साजापाली में मारपीट, जगदीशपुर में सेवानिवृत्त शिक्षक ने पुत्र-पुत्रवधू पर की शिकायत, सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन करने वाले पर कार्रवाई
महासमुंद (छ.ग.), बसना।
बसना थाना क्षेत्र में पुलिस ने बीते 24 घंटों के भीतर चार अलग-अलग मामलों में अपराध दर्ज किया है। इनमें मारपीट, पारिवारिक विवाद, सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन और सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत के मामले शामिल हैं। सभी मामलों में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पहला मामला — दुर्गा चौक बड़े साजापाली में युवक से मारपीट
चौकी भंवरपुर क्षेत्र में ग्राम बड़े साजापाली के दुर्गा चौक के पास एक युवक से मारपीट का मामला सामने आया है।
प्रार्थी आकाश साहू पिता भरतलाल साहू, निवासी रायपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 6 अक्टूबर की रात करीब 9 बजे वह दुर्गा चौक पर बैठा था, तभी देवेन्द्र साहू, विधिनाथ साहू, विनोद साव और उनके अन्य साथियों ने गाली-गलौज करते हुए उसके साथ हाथापाई की और जान से मारने की धमकी दी।
बीच-बचाव करने आई उसकी पत्नी अन्नु साहू और सास शांति बाई साहू को भी धक्का-मुक्की का सामना करना पड़ा। पुलिस ने मामले में धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया है।
दूसरा मामला — पारिवारिक विवाद में सेवानिवृत्त शिक्षक को दी धमकी
ग्राम जगदीशपुर निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक ने अपने पुत्र और पुत्रवधू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि 25 जुलाई 2025 की शाम लगभग 7 बजे घर के आंगन में सफाई के दौरान उसकी पुत्रवधू पंकजनी सिंह ने “यह मेरा हिस्सा है” कहकर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी।
इस दौरान पुत्र निशित सिंह ने भी उसका साथ देते हुए विवाद बढ़ाया।
शिकायतकर्ता ने बताया कि वे लगातार धमकियों और झगड़ों से परेशान हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
तीसरा मामला — सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन करने पर कार्रवाई
चौकी भंवरपुर पुलिस ने ग्राम खोकसा (मामा-भांचा डोंगर) के पास सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन करने वाले युवक को पकड़ा।
मुखबिर की सूचना पर पहुँची टीम ने आरोपी उदयकुमार राय (उम्र 22 वर्ष), निवासी संतपाली थाना सरायपाली को शराब पीते हुए पकड़ा।
जांच में आरोपी के खिलाफ धारा 36(च) आबकारी एक्ट के तहत अपराध कायम किया गया।
आरोपी को गिरफ़्तार कर जमानतदार के मुचलके पर रिहा किया गया।
कार्रवाई प्र0आर0 परमानंद रथ और आर0 चन्द्रध्वज भोई की टीम ने की।
चौथा मामला — बस से उतरते वक्त हादसे में युवक की मौत
ग्राम बड़े साजापाली निवासी निर्मल सिंह सिदार की बस से उतरते समय गिर जाने से मौत हो गई।
रिपोर्ट के अनुसार, मृतक अपने साले को इलाज के लिए रायपुर छोड़कर 6 अक्टूबर की रात समलेश्वरी बस (CG13AB5268) से घर लौट रहा था।
भंवरपुर मोड़ के पास बस से उतरते समय चालक ने लापरवाहीपूर्वक तेज़ी से वाहन आगे बढ़ा दिया, जिससे वह गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।
उसे उपचार के लिए शासकीय अस्पताल बसना में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
पुलिस ने चालक के विरुद्ध लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने का अपराध दर्ज किया है।