10 अक्टूबर को बसना में गठिया रोग शिविर — रायपुर के प्रसिद्ध रूमेटोलॉजिस्ट डॉ. नमन जैन देंगे परामर्श बसना (जिला महासमुंद)।
अग्रवाल नर्सिंग होम, बसना में 10 अक्टूबर 2025 (शुक्रवार) को जोड़ों एवं गठिया रोग से पीड़ित मरीजों के लिए निशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इस शिविर में रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल, रायपुर के सुप्रसिद्ध रूमेटोलॉजिस्ट डॉ. नमन जैन (MD, DNB) मरीजों का उपचार एवं परामर्श देंगे।
यह शिविर प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगा।
गठिया रोग, जोड़ों में दर्द-सूजन, कमर या गर्दन दर्द, मांसपेशियों की कमजोरी, ऑटोइम्यून बीमारियाँ, लंबे समय तक स्टेरॉयड या गोलियों के सेवन से होने वाले प्रभाव, और SLE, Sjögren’s जैसी बीमारियों की जांच एवं परामर्श की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
डॉ. जैन हर महीने के दूसरे शुक्रवार को बसना स्थित अग्रवाल नर्सिंग होम में नियमित रूप से मरीजों को देखते हैं।
मरीज अग्रिम पंजीयन के लिए नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं:
📞 84618-11000, 77708-68473, 77730-86100
दूसरा समाचार : मूत्र एवं पथरी जांच शिविर 10 अक्टूबर को — यूरो सर्जन डॉ. योगेश बारापात्रे करेंगे उपचार
बसना (जिला महासमुंद)।
अग्रवाल नर्सिंग होम, बसना में 10 अक्टूबर 2025, शुक्रवार शाम 5 बजे से यूरोलॉजी (मूत्र एवं पथरी जांच) शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इस कैंप में डॉ. योगेश बारापात्रे (MBBS, MS, MCh, यूरो सर्जन) मरीजों का परामर्श और उपचार करेंगे।
शिविर में किडनी की पथरी, प्रोस्टेट की समस्या, मूत्र नली की रुकावट, किडनी में सूजन, कैंसर की जांच, बांझपन या पेशाब में रक्त आने जैसी बीमारियों की जांच और सर्जरी संबंधी परामर्श दिया जाएगा।
मरीजों के लिए जांच शुल्क मात्र ₹700 रखा गया है।
बीजू कार्ड और आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए किडनी, मूत्र रोग, प्रोस्टेट और पथरी ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध होगी।
साथ ही CT स्कैन और X-Ray जांच पर 50% की छूट दी जाएगी।
मरीजों को सलाह दी गई है कि वे 9 अक्टूबर तक अपनी रिपोर्ट के साथ अग्रिम पंजीयन अवश्य कराएं।
अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें:
📞 84618-11000, 77708-68473, 77730-86100