महासमुंद में सड़क हादसे और मारपीट की चार अलग-अलग घटनाएँ दर्ज, पुलिस ने की कार्रवाई शुरू
महासमुंद जिले में बीते दो दिनों के भीतर सड़क दुर्घटनाओं और मारपीट की चार अलग-अलग घटनाएँ सामने आई हैं, जिनकी रिपोर्ट संबंधित थानों में दर्ज की गई है। पुलिस ने सभी मामलों में अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।
1.खरोरा के पास तेज रफ्तार हाइवा ने कार को मारी ठोकर :श्रीराम वाटिका वार्ड क्रमांक 03 महासमुंद निवासी शिक्षक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दिनांक 14 अक्टूबर को वह अपनी पत्नी के साथ रायपुर से लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार (क्रमांक CG 06 GV 4736) ग्राम खरोरा के पास “कशिश कार श्रृंगार” दुकान के सामने पहुँची, पीछे से आ रही हाइवा (क्रमांक CG 04 NQ 6884) ने तेज और लापरवाहीपूर्वक ठोकर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार घूमकर डिवाइडर से टकरा गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सौभाग्यवश दंपति को किसी प्रकार की चोट नहीं आई। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की है। (धारा 184-LKS, 281-BNS)
2.पुरानी रंजिश को लेकर युवक से मारपीट, चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज :वार्ड क्रमांक 07 नयापारा महासमुंद निवासी मजदूर ने शिकायत की है कि 1 अक्टूबर की शाम वह संतोषी मंदिर के पास दुर्गा माता विसर्जन कार्यक्रम देख रहा था, तभी मोहल्ले के कुछ युवकों ने उसे जबरन एक भवन के अंदर ले जाकर गाली-गलौज और मारपीट की।आरोपियों में योगेश चंद्राकर, सचिन पटेल, खिलेश भोसले और टिकेश्वर चंद्राकर शामिल हैं, जिन्होंने लोहे की साइकिल साकअप और हथौड़े से हमला कर घायल कर दिया। घायल को पहले जिला अस्पताल और फिर सोहम अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है। (धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(3)-BNS)
3. तेज रफ्तार स्कूटी ने मारी ठोकर, बुजुर्ग घायल: वार्ड क्रमांक 16 त्रिमूर्ति कॉलोनी महासमुंद निवासी उद्योगपति ने रिपोर्ट दी कि उनके चाचा देवकी प्रसाद मित्तल, जो स्कूटी से घर लौट रहे थे, को ग्राम खरोरा से महासमुंद की ओर आ रही एक तेज रफ्तार स्कूटी (CG 06 GU 7842) के चालक ने पीछे से टक्कर मार दी।दुर्घटना में देवकी प्रसाद को सिर, कंधे, कमर और आंख के नीचे गंभीर चोटें आईं। उन्हें जिला अस्पताल से रेफर कर रायपुर के व्हीवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। (धारा 184-MOT, 125(a)-BNS, 281-BNS)
4. बेमचा में रात में ताश खेलने को लेकर विवाद, चार लोगों पर मारपीट का मामला दर्ज :वार्ड नंबर 01 बेमचा निवासी किसान ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 13 अक्टूबर की रात लगभग 10:30 बजे वह अपने साथी के साथ टहलने निकला था। पंचायत चौक पर कुछ लोग ताश खेलते हुए गाली-गलौज कर रहे थे। जब उन्होंने रोकने की कोशिश की तो विवाद बढ़ गया और नंदलाल, दादू निर्मलकर व उनके पिता श्रवण निर्मलकर ने उन्हें और उनके साथी लीलाधर साहू को गालियां देते हुए हाथ-मुक्कों और डंडे से मारपीट की। घटना में दोनों को चोटें आईं, जिन्हें इलाज के बाद थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई। (धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(3)-BNS) पुलिस ने सभी मामलों में अपराध दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।