पिथौरा: आईटीआई के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि रूप में शामिल हुए विधायक डॉ संपत अग्रवाल,बोले-डिग्री नहीं, कौशल है असली सफलता की कुंजी
पिथौरा । क्षेत्र के युवाओं को कौशल विकास की राह पर आगे बढ़ाने वाले प्रतिष्ठित शिवा प्राइवेट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (Shiva Pvt. Industrial Training Institute) का 6वां कोपा (COPA) दीक्षांत समारोह पिथौरा के उजाला पैलेस में बड़े ही धूमधाम और गरिमामय तरीके से संपन्न हुआ। इस अवसर पर बसना विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक डॉ. संपत अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत पूजा अर्चना और दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसके बाद संस्थान के प्राचार्य और फैकल्टी सदस्यों ने विधायक डॉ. संपत अग्रवाल का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।।विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज का दिन आप सभी होनहार विद्यार्थियों के जीवन का एक मील का पत्थर है। आपने मेहनत और लगन से प्रशिक्षण प्राप्त कर एक महत्वपूर्ण पड़ाव पार किया है। मेरा मानना है कि केवल डिग्री हासिल करना ही सफलता नहीं है, बल्कि उस ज्ञान और कौशल का उपयोग राष्ट्र निर्माण और अपने परिवार के उत्थान में करना ही सच्ची उपलब्धि है। आज का युग प्रतिस्पर्धा का है और तकनीकी कौशल की मांग लगातार बढ़ रही है। आप सभी युवाओं में अपार क्षमता है, बस उस क्षमता को सही दिशा देने की जरूरत है। तकनीकी शिक्षा आपको केवल रोजगार ही नहीं देती, बल्कि आपको आत्मनिर्भरता की ओर ले जाती है।
इसके बाद विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने 6th COPA दीक्षांत समारोह में सफल हुए विद्यार्थियों को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया। इस दौरान विद्यार्थियों के चेहरों पर खुशी और गर्व का भाव स्पष्ट रूप से देखा गया।।सम्मान समारोह के उपरांत विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने कहा कि मैं शिवा प्राइवेट आईटीआई संस्थान को इस बात के लिए बधाई देता हूँ कि वे ग्रामीण अंचल के विद्यार्थियों को भी उच्च स्तरीय तकनीकी शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। आप सभी विद्यार्थी ‘स्किल इंडिया’ और ‘मेक इन इंडिया’ जैसे महत्वाकांक्षी अभियानों की रीढ़ हैं। मेरा आप सभी से आह्वान है कि आप जिस भी क्षेत्र में जाएं, अपनी ईमानदारी, नवाचार (Innovation) और समर्पण से काम करें। याद रखें, असफलताएं केवल एक सबक होती हैं, उनसे सीखकर आगे बढ़ना ही जीवन का मूलमंत्र है। मैं आप सभी के सुनहरे भविष्य की कामना करता हूँ और उम्मीद करता हूँ कि आप अपने ज्ञान से समाज और देश को नई ऊँचाइयों पर ले जाएंगे।
विधायक डॉ. अग्रवाल ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि वे अब संस्थान के ‘ब्रांड एंबेसडर’ हैं और उनका कार्यक्षेत्र ही उनकी अगली प्रयोगशाला है। उन्होंने सभी को शुभकामनाएँ दी और भविष्य में हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में संस्थान के संचालक, प्राचार्य, उषा पुरर्षोत्तम घृतलहरे जनपद अध्यक्ष, ब्रह्मानंद पटेल जनपद उपाध्यक्ष, रामदुलारी सिंहा जिला पंचायत सदस्य, सत्यनारायण अग्रवाल अध्यक्ष स्काउट गाइड संघ, स्वप्निल तिवारी जिला अध्यक्ष श्रमजीवी पत्रकार संघ, सीताराम सिंहा भाजपा नेता, सुरेंद्र पांडे विधायक प्रतिनिधि, कमली बसंत सरपंच ग्राम पंचायत टेका, एल के शर्मा डायरेक्टर शिवा आई टी आई, योगेश्वर डड़सेना, एफ ए नंद, नरेश नायक ,समस्त स्टाफ सदस्य, विद्यार्थी और उनके अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। यह दीक्षांत समारोह विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा और मार्गदर्शन का एक यादगार पल बन गया।