महासमुंद बसना: कंपनी के टावर चोरों के निशाने पर तीन बार लूट के बाद भी सुरक्षा गार्ड नहीं, आखिर क्यों ?
भंवरपुर BSNL टॉवर से चोरी — 24 बैटरियां गायब, अब उठ रहे सवाल सुरक्षा पर! इसके पहले पटेवा झलप और बरोली टावर से भी हाल में हुई थी बैटरियों की चोरी — फिर क्यों नहीं तैनात किए गए सुरक्षा गार्ड?
महासमुंद, 14 अक्टूबर 2025।
BSNL टॉवरों में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने अब कंपनी की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
ताजा मामला भंवरपुर BSNL टॉवर का है, जहां अज्ञात चोरों ने टॉवर के शेल्टर रूम का ताला तोड़कर 600 AH क्षमता के 24 नग EXIDE बैटरी सेल चोरी कर लिए। चोरी गई बैटरियों की कीमत लगभग ₹60,000 आंकी गई है।
यह खुलासा तब हुआ जब BSNL के कनिष्ठ दूरसंचार अधिकारी हेमेन्द्र दीवान निरीक्षण के लिए टॉवर पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि शेल्टर रूम का दरवाजा टूटा हुआ था और अंदर से सभी बैटरियां गायब थीं।
सूचना मिलने पर चौकी भंवरपुर के अधिकारी चन्द्रध्वज भोई ने रिपोर्ट दर्ज कर अपराध क्रमांक 00/2025 धारा 305, 331(1) BNS के तहत मामला थाना बसना को भेजा। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।
—
🔹 सुरक्षा में लापरवाही — यह पहली चोरी नहीं!
सबसे खास बात यह है कि यह भंवरपुर टॉवर में बैटरी चोरी की पहली घटना नहीं है।
इससे पहले जिले पटेवा झलप और बरोली के BSNL टावरों से भी हाल ही के महीनों में बैटरियों की चोरी हो चुकी है। फिर भी, किसी भी टॉवर में सुरक्षा गार्ड की नियुक्ति नहीं की गई है।
> “जब शहर के अंदर लगे टावरों में लगातार चोरी हो रही है, तो BSNL प्रशासन अब तक रखवाली के लिए सुरक्षा गार्ड क्यों नहीं रख रहा?”
🔹 कंपनी की संपत्ति पर मंडरा रहा खतरा BSNL के टॉवरों में लगी बैटरियां महंगी होती हैं और नेटवर्क संचालन का मुख्य आधार भी।
इनकी चोरी न केवल आर्थिक नुकसान पहुंचा रही है, बल्कि मोबाइल नेटवर्क सेवाओं को भी प्रभावित कर रही है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, इन चोरीयों के पीछे संगठित गिरोह होने की आशंका जताई जा रही है जो टावरों से बैटरियां निकालकर उन्हें कबाड़ बाजार या अन्य इलाकों में बेच देते हैं।