सरायपाली : अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बने सरपंच, बधाई देने वालों का लगा तांता
सरायपाली, 18 अक्टूबर 2025।
ग्राम पंचायत मेढ़पाली के सरपंच पुरुषोत्तम पटेल को दोबारा अधिवक्ता संघ सरायपाली के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित किया गया है। उनके पुनः चयन पर अधिवक्ताओं, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएँ दीं। सभी ने कहा कि श्री पटेल ने अपने कार्यकाल में संगठन की एकता, न्याय व्यवस्था की मजबूती और अधिवक्ताओं के हितों के संरक्षण के लिए उल्लेखनीय कार्य किए हैं। उनके पुनः अध्यक्ष बनने से अधिवक्ता संघ में उत्साह और विश्वास का माहौल है।