बागबाहरा/ “रायपुर से लौटते युवक की मौत — हादसा या कुछ और? जांच में सामने आई चौंकाने वाली कहानी”
बागबाहरा/थाना बागबाहरा क्षेत्र के ग्राम टेढीनारा निवासी 30 वर्षीय गिरधर दीवान की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ने रहस्य पैदा कर दिया है। मामले की जांच थाना बागबाहरा में पदस्थ उप निरीक्षक द्वारा की जा रही है। मर्ग क्र. 88/2025 धारा 194 बीएनएसएस के तहत दर्ज इस मामले में प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मृतक गिरधर दीवान अपने दो साथियों — निरंजन दीवान और मधु कुमार दीवान — के साथ 12 अक्टूबर 2025 की रात करीब 9 बजे रायपुर के लिंगराज कोल्ड स्टोर से अपने गांव टेढीनारा के लिए निकला था।
रात करीब 11:30 बजे ग्राम पतेरापाली के पास पीछे से तेज रफ्तार और लापरवाहीपूर्वक चल रही मोटरसाइकिल (CG 06 HD 8640) ने उनकी बाइक (CG 06 HE 1165) को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में तीनों युवक सड़क पर गिर पड़े। दुर्घटना के बाद आरोपी बाइक चालक मौके से फरार हो गया। घायल युवकों को डायल 112 वाहन की मदद से बागबाहरा अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी को घर भेज दिया गया। दो दिन बाद, 14 अक्टूबर की सुबह गिरधर दीवान की तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजन उसे इलाज के लिए पुनः अस्पताल लाए, लेकिन इलाज के दौरान उसकी सुबह 8:50 बजे मृत्यु हो गई।
अस्पताल से जारी मेमो में गिरधर दीवान की मृत्यु की पुष्टि डॉक्टर योगांक चंद्राकर, चिकित्सा अधिकारी, शासकीय अस्पताल बागबाहरा ने की है। मर्ग जांच में यह स्पष्ट हुआ कि गिरधर दीवान की मौत तेज व लापरवाह वाहन चलाने से हुए हादसे का परिणाम है। इस आधार पर आरोपी चालक के विरुद्ध धारा 281, 125(ए), 106(1) बीएनएस एवं 184 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
👉 अब सवाल ये है —क्या यह केवल सड़क हादसा था या किसी साजिश की कड़ी छिपी है पीछे?पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार अब इस मौत के रहस्य को सुलझाने की सबसे अहम कुंजी बन गया है।