महासमुंद जिले की पांच बड़ी खबरें : सड़क हादसा, सीमांकन विवाद, घरेलू हिंसा और अवैध शराब पर कार्रवाई
1️⃣ तेज रफ्तार स्कूटी ने मारी ठोकर, दो घायल – एक गंभीर :महासमुंद ग्राम केशवा निवासी संतोष कुमार सतनामी और उनके भाई सड़क हादसे में घायल हो गए। जानकारी के अनुसार दोनों शुक्रवार को अपनी भांजी से मिलने गुल्लू गुखेरा गए थे। शाम लगभग 4.30 बजे NH 353 पर सिद्धि राइस मिल के सामने पहुंचने पर महासमुंद से आ रही स्कूटी (क्रमांक CG06 GC 9458) ने तेज रफ्तार और लापरवाहीपूर्वक टक्कर मार दी।हादसे में मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े। एक की कमर व पैर में चोट आई, जबकि संतोष सतनामी गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गए। राहगीरों की मदद से 112 को सूचना दी गई और दोनों को जिला अस्पताल महासमुंद लाया गया। संतोष को गंभीर हालत में सोहम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
2️⃣ सीमांकन विवाद में मारपीट, राजस्व टीम के सामने झगड़ा: पिथौरा बिजराभाठा गांव में जमीन के सीमांकन के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया। राजस्व निरीक्षक मुकेश साहू की टीम मौके पर जांच कर रही थी, जिसमें पटवारी रूपधर नायक, पूजा कुशवाहा और राजेंद्र डोंगरे शामिल थे।जांच के दौरान दोपहर लगभग 2 बजे हेमंत पटेल व उसके पुत्रों मोहित व सुरेंद्र ने विवाद बढ़ाते हुए सुरेश पटेल और अन्य पक्षकारों के साथ गाली-गलौज कर हाथापाई की। मौके पर मौजूद पुलिस बल ने मामला शांत कराया। बसंत पटेल और प्रेमशंकर पटेल ने बीच-बचाव किया। पुलिस ने मारपीट व धमकी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
3️⃣ पति ने पत्नी से की मारपीट, चौकी सिरपुर में अपराध दर्ज :सिरपुर ग्राम चुहरी निवासी पूर्णिमा निषाद ने अपने पति पर मारपीट का आरोप लगाया है। महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति रामेश्वर निषाद अलग रहता है और बीते 16 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे घर आया। जब उसने अपनी तीन वर्षीय बच्ची को साथ ले जाने का प्रयास किया तो पत्नी के मना करने पर गाली-गलौज कर हाथ-मुक्का से मारपीट की, जिससे उसकी आंख व सिर में चोट आई।महिला की रिपोर्ट पर चौकी सिरपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 296, 115(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
4️⃣ घर के सामने शराब पिलाने वाला गिरफ्तार, 36(C) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई :थाना बसना पुलिस ने पठियापाली में अवैध शराब पिलाने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पुरूषोत्तम जगत (उम्र 37 वर्ष) को घर के सामने शराब पिलाते हुए पकड़ा। मौके से दो खाली शीशी और दो डिस्पोजल गिलास जब्त किए गए, जिनसे शराब की गंध आ रही थी। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 36(C) के तहत मामला दर्ज कर जमानत पर रिहा किया गया।
5️⃣ होटल के पास अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार :सरायपाली पुलिस ने कृष्णा पैलेस होटल के पास भंवरपुर रोड किनारे अवैध शराब रखने वाले युवक को पकड़ा है। गश्त के दौरान मुखबिर सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी सुशील चौहान (उम्र 35 वर्ष, साकिन लाखनपाली) को गिरफ्तार किया।उसके पास से सफेद प्लास्टिक जरीकेन में 3 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त की गई। आरोपी के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं मिलने पर आबकारी एक्ट की धारा 34(1) के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे जमानत पर छोड़ दिया गया।