सरायपाली में सनसनी: ज्वेलरी दुकान में रहस्यमयी चोरी, फुटेज में दिखा संदिग्ध
सरायपाली के व्यस्त बाज़ार में उस वक्त हड़कंप मच गया जब वार्ड क्रमांक 12 स्थित जय अंबे ज्वेलर्स से दिनदहाड़े सोने का लटकन चोरी हो गया। घटना शुक्रवार सुबह करीब 11:45 बजे की बताई जा रही है। दुकान संचालक ने बताया कि वह अपने स्टाफ विद्या, प्रहलाद और पुत्र यश अग्रवाल के साथ दुकान में बैठे थे, तभी CCTV फुटेज में एक अज्ञात युवक दिखा — आसमानी रंग की फुल टी-शर्ट पहने, हाथ में ट्रे देखता हुआ।
कुछ ही क्षणों में वह युवक ट्रे से 6 ग्राम वजनी सोने का एक जोड़ी लटकन, जिसकी कीमत लगभग ₹60,000 बताई जा रही है, लेकर चुपचाप निकल गया। चोरी किए गए जेवर पर “JAJ” हॉलमार्क अंकित है।
दुकान मालिक ने जब CCTV फुटेज दोबारा देखा तो मामला साफ हुआ — यह कोई सामान्य ग्राहक नहीं, बल्कि सधे कदमों वाला चालाक चोर था। फुटेज देखने और स्टॉक मिलाने के बाद उन्होंने तुरंत दुकान बंद कर थाना सरायपाली पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर फुटेज को कब्जे में ले लिया है और आरोपी की पहचान में जुटी हुई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह चोरी योजना बनाकर की गई लगती है, क्योंकि आरोपी ने बेहद आत्मविश्वास के साथ पूरी वारदात को कुछ ही सेकंड में अंजाम दिया।