बसना : नाली और सेफ्टीक टैंक विवाद में दो पक्ष मे जमकर मारपीट नरसिंगपुर , जगदीशपुर, क़ी घटना दोनों ने एक-दूसरे पर की रिपोर्ट
महासमुंद के बसना थाना अंतर्गत
नरसिंगपुर पारा, जगदीशपुर,
गांव में नाली और सेफ्टीक टैंक को लेकर दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि मामला गाली-गलौज और मारपीट तक जा पहुंचा। दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
पहला पक्ष : मजदूर महिला पर हमला, जान से मारने की धमकी का आरोप नरसिंगपुर पारा जगदीशपुर की निवासी सरून सोना महिला ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वह कक्षा 08वीं तक पढ़ी हुई है और मजदूरी का कार्य करती है।
दिनांक 18 अक्टूबर 2025 को दोपहर करीब 01:30 बजे वह घर पर थी। उसी समय उसकी गांव की प्रीति सोना ने उसके घर के किनारे से बनी नाली में मुरूम डलवाकर नाली को पटवा दिया।
जब उसने विरोध किया और पूछा कि नाली में मुरूम क्यों डलवाया, तो प्रीति सोना ने कहा – “तुम कौन होती हो मना करने वाली?” — और फिर मां-बहन की गंदी-गंदी गालियां देते हुए हाथ-थप्पड़ से मारपीट करने लगी।
मारपीट में महिला को दोनों हाथ और पैरों में चोटें आईं। जाते-जाते प्रीति सोना ने जान से मारने की धमकी भी दी।
घटना को अंजना नंद, जान बिलसन दास, प्रशांत कुमार और मोहल्ले के अन्य लोगों ने देखा और सुना।
रिपोर्ट में महिला ने लिखा — “रिपोर्ट पढ़वाकर सुनी, मेरे बताए अनुसार सही लिखी गई है।”
पुलिस ने इस प्रकरण में धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध दर्ज किया है।
दूसरा पक्ष : प्रीति सोना ने लगाया पलटवार का आरोप, बोलीं – बाल पकड़कर पीटा दूसरी रिपोर्ट में प्रीति सोना, निवासी नरसिंगपुर पारा जगदीशपुर, ने बताया कि वह कक्षा 12वीं तक पढ़ी है और नर्सिंग का काम करती है।
18 अक्टूबर 2025 को दोपहर लगभग 01:30 बजे वह अपने घर के पीछे सेफ्टीक टैंक, जो बरसात में धस गया था, उसमें मुरूम डलवा रही थी।
इस दौरान वह जान बिलसन दास और अंजना नंद को दिखा रही थी कि कैसे टैंक को ठीक किया जा रहा है।
उसी समय गांव के सरूण सोना, रमा सोना, प्रींसी सोना, अमित सोना और सूर्यकांत सोना वहां पहुंचे और बोले कि “हमारी जमीन में सेफ्टीक टैंक बनवाया है।”
इस बात पर सभी लोग एकराय होकर मां-बहन की अश्लील गालियां देने लगे।
जब उसने गाली देने से मना किया, तो अमित सोना ने उसका हाथ पकड़ा, सूर्यकांत सोना ने पैर पकड़ लिया, और सरूण, रमा व प्रींसी सोना ने हाथ-थप्पड़ से मारपीट करते हुए बाल पकड़कर खींचा।
मारपीट से प्रीति सोना के दोनों पैर, कमर और बदन में चोटें आईं।
इस घटना को भी जान बिलसन दास और अंजना नंद ने देखा-सुना।
प्रीति सोना ने अपनी रिपोर्ट में कहा — “रिपोर्ट पढ़कर देखी, मेरे बताए अनुसार सही लिखी गई है।”
पुलिस ने इस मामले में भी अपराध दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।