महासमुंद बलौदा/ग्राम डूमरपाली में देर रात दो युवकों ने घर में घुसकर की मारपीट — महिला और उसका पति घायल, पुलिस ने अपराध दर्ज किया
बलौदा, जिला महासमुंद (छ.ग.)थाना बलौदा क्षेत्र के ग्राम डूमरपाली में बीते 3 अक्टूबर की रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब घर में आराम कर रहे दंपत्ति पर गांव के ही दो युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। घटना रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है।
पीड़िता पूनम नाग पति राजू नाग (उम्र 32 वर्ष) ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके पति राजू नाग शौच के लिए नदी की ओर गए हुए थे, तभी ग्राम बलौदा निवासी आकाश दीवान और आलोक दीवान उनके घर के सामने आए और उनके पति का नाम लेकर आवाज देने लगे।जब पूनम नाग ने बाहर आकर पूछा कि क्या बात है, तो आरोपियों ने गंदी-गंदी गालियां देते हुए उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। जब उन्होंने अपने पति को आवाज देकर बुलाया तो दोनों आरोपियों ने राजू नाग पर भी हमला कर दिया।
बताया गया है कि आकाश दीवान ने लोहे की रॉड से वार किया, जिससे राजू नाग के दाहिने पैर, बाएं हाथ और पीठ पर गंभीर चोटें आईं और खून बहने लगा। घटना के बाद घायल पति को गांव के विजय बरिहा और माखन बरिहा की मदद से उठाकर साईं कृपा अस्पताल, बरगढ़ (ओडिशा) ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।थाना बलौदा पुलिस ने इस संबंध में धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है।ग्रामीणों में इस वारदात को लेकर दहशत का माहौल है।