बागबाहरा: शिकारियों के घर मिला चीतल का सिर : वन विभाग में मचा हड़कंप, 4 संदिग्ध गिरफ्तार
बागबाहरा मोनेन्द्र व्यवहार की रिपोर्ट:महासमुंद पुलिस द्वारा चीतल की निर्मम हत्या कर उसका मांस काटकर बेचने वाले चार संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार किया है और पूछताछ कर रही है। पूरा मामला बागबाहरा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दारगांव की है। मौके पर पहुंचे वन अधिकारी जांच में जुट गई हैं।
दरअसल, सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने छापेमारी की, इस दौरान शिकारियों के घर से चीतल का सिर बरामद दारगांव के चार संदिग्ध शिकारियों —जोकड़ ठाकुर, मिलन ठाकुर, शक्ति ठाकुर, शोभित ठाकुर से पूछताछ कर ही है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, वन विभाग ने मामले में वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9 के तहत कड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। पूरा मामला वन परिक्षेत्र बागबाहरा का है। वन अधिकारी मौके पर जांच में जुटे हैं।