बसना : तेज रफ्तार बेकाबू बाइक ने ली युवक की जान, एक गंभीर घायल
बसना ग्राम बिछिया निवासी युवक की एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना 20 अक्टूबर की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम बिछिया निवासी तोशेष प्रधान अपने साथी मनीष यादव और बबलू डोंगरे के साथ अपने मोटरसाइकिल पल्सर (CG06HD4600) से काम से गढ़पटनी गया था। काम निपटाने के बाद तीनों बसना की ओर लौट रहे थे। रास्ते में गढ़पटनी स्थित ईंट भट्ठा के पास वे कुछ देर के लिए रुके, जहां मनीष यादव शौच के लिए गया और तोशेष प्रधान तथा बबलू डोंगरे सड़क किनारे खड़े थे।
इसी दौरान बसना की ओर से आ रही बिना नंबर की पल्सर मोटरसाइकिल, जिसे गढ़पटनी निवासी मनीष तमील चला रहा था, तेज रफ्तार और लापरवाहीपूर्वक खतरनाक तरीके से वाहन चलाते हुए आ पहुंचा। बाइक चालक ने अनियंत्रित होकर सामने खड़े तोशेष प्रधान और बबलू डोंगरे को जोरदार टक्कर मार दी।दुर्घटना में तोशेष प्रधान के माथे, सिर, सीने और बाएं पैर में गंभीर चोटें आईं, जबकि बबलू डोंगरे के दोनों पैरों में चोट लगी। दोनों को तत्काल उपचार के लिए शासकीय अस्पताल बसना लाया गया, जहां डॉक्टरों ने तोशेष प्रधान को मृत घोषित कर दिया, जबकि बबलू डोंगरे का इलाज जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज किया गया।थाना बसना पुलिस ने धारा 184-LKS, 106(1)-BNS, 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त स्थान पर पहले भी कई बार तेज रफ्तार वाहनों से हादसे हो चुके हैं, जिससे ग्रामीणों ने सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है।