महासमुंद में दो अलग-अलग हमले की घटनाएं : एक युवक पर चाकू से वार, दूसरे को मारपीट कर दी धमकी
महासमुंद, 22 अक्टूबर 2025 // जिले में मंगलवार की शाम दो अलग-अलग मारपीट की घटनाओं से सनसनी फैल गई। एक मामले में युवक पर जानलेवा हमला कर चाकू से वार किया गया, जबकि दूसरी घटना में युवक को पुरानी रंजिश के चलते गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई। दोनों ही मामलों में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पहली घटना वार्ड क्रमांक 07, नयापारा महासमुंद की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोहल्ले के मनसूर खान को शाम करीब 6 बजे संजय यादव घर लेकर आया। उसने बताया कि शुभम पूरी गोस्वामी ने अटल चौक के पास पुरानी रंजिश के कारण उसे मां-बहन की गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी और हाथ-मुक्के से मारपीट की, जिससे उसके सिर के बाईं ओर चोट लगी है। परिजनों ने घायल को तत्काल जिला अस्पताल महासमुंद में भर्ती कराया। घटना को मोहम्मद इलियास, संजय यादव और अरमान खान उर्फ मोंटी ने देखा है।
पुलिस ने मामले में धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(3)-BNS के तहत अपराध दर्ज किया है।
दूसरी घटना ग्राम नांदगांव, वार्ड क्रमांक 18 की है। यहां रात करीब 9:30 बजे किसान भेसराज सिंह पर उसके परिचितों ने जानलेवा हमला किया। जानकारी के मुताबिक, भेसराज अपने दोस्तों रवि पटेल और डगेश्वर साहू के साथ हाई स्कूल मैदान के पास बैठा था। उसी समय मोटरसाइकिल से कीर्ती सतनामी, सुभम सतनामी और शुभम धीवर वहां पहुंचे।
भेसराज द्वारा टॉर्च दिखाने पर बात बढ़ गई और आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। कीर्ती सतनामी ने चाकू से भेसराज के कमर में वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। दोस्तों ने तत्काल उसे खरोरा अस्पताल महासमुंद पहुंचाया।
पुलिस ने इस मामले में धारा 118(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(3)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ की है।
दोनों घटनाओं के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। उन्होंने बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की है।