पिथौरा : भाजपा नेता की फर्म पर जांच की गाज! डोंगरीपाली पहुंचे अधिकारी, कलेक्टर जनदर्शन के आदेश पर कार्रवाई
पिथौरा : ग्राम पंचायत डोंगरीपाली में फिर एक बार पहुंचे जांच अधिकारी, साहू एंटरप्राईजेस के (प्रोपाईटर भाजपा नेता दुलीकेशन साहू) रहे अनुपस्थित, वर्तमान सरपंच सचिव एवं पूर्व सरपंच भी पंचायत में नहीं रहे उपस्थित,
बता दें कि ग्राम पंचायत डोंगरीपाली में पूर्व सरपंच के कार्यकाल में 1 करोड़ 39 लाख के घोटाले जांच प्रतिवेदन मिलने से साबित होने के बाद, अब डोंगरीपाली पंचायत के ग्रामीण, साहू इंटरप्राईजेस के पीछे लग गए हैं,
ग्राम कैलाशपुर के शिकायतकर्ता अमितेश बरिहा ने बताया कि, डोंगरीपाली के पूर्व सरपंच अहिल्या बरिहा के कार्यकाल में ग्राम कैलाशपुर स्थित फर्जी फर्म साहू इंटरप्राईजेस को करोड़ों रुपये का भुगतान किया गया है,
कलेक्टर जन दर्शन में अमितेष बरिहा के द्वारा दिनांक 14/10/2025 को साहू इंटरप्राईजेस फर्म का सत्यापन करने के लिए कलेक्टर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया गया था,
जिसकी जांच के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पिथौरा के आदेश द्वारा आज दिनांक 22/08/2025 जांच अधिकारी, गुलाब सामल, जसवंत सिंह पैकरा, डी. एल. बरिहा, डोंगरीपाली पंचायत पहुँचे, और शिकायतकर्ता का बयान लिया गया, और सबकी नजर अब आगे की कार्यवाही मैं है,
इस ग्राम पंचायत डोंगरीपाली के ग्रामीण और पंच गण उपस्थित रहे, पंच गण- खिरोद पटेल, अमितेष बरिहा, लक्ष्मी लाल यादव, ( पूर्व पंच – रवि लाल यादव, प्रहलाद यादव, ) ग्रामीण जन – सीताराम साहू, गंगाधर बरिहा,चंपत यादव, भुनेश्वर मलिक, एम. डी. सागर, ईश्वर यादव, गोविंद भोई, वेणुधर पटेल, रवि शंकर बरिहा, सोनाराम पटेल, कुलदीप साहू आदि उपस्थित रहे।