महासमुंद : कारोबारीयों सहित 18 आरोपी जुआ खेलते पकड़े गए 10 वाहन और 19 मोबाइल जब्त बालाजी होटल की तीसरी मंजिल पर हाई-प्रोफाइल जुआ फड़ का भंडाफोड़,
महासमुंद पुलिस की बड़ी कार्रवाई — बालाजी होटल की तीसरी मंजिल पर हाई-प्रोफाइल जुआ फड़ का भंडाफोड़, 18 आरोपी गिरफ्तार, ₹7.64 लाख नगद, 10 वाहन व 19 मोबाइल जब्त महासमुंद, 23 अक्टूबर 2025।
थाना महासमुंद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रायपुर रोड स्थित बालाजी होटल की तीसरी मंजिल में संचालित हाई-प्रोफाइल जुआ फड़ का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से 18 जुआरियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से ₹7,64,000 नगद, 19 मोबाइल फोन, 10 वाहन, 52 पत्ती ताश और एक सफेद रंग की चादर जब्त की है। जब्त सामग्री की कुल अनुमानित कीमत ₹47 लाख 11 हजार रुपए बताई गई है।
यह कार्रवाई थाना महासमुंद के निरीक्षक शरद दूबे के नेतृत्व में की गई। पुलिस को 22 अक्टूबर की रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि रायपुर रोड स्थित बालाजी होटल की तीसरी मंजिल में होटल संचालक अजय नायडू द्वारा अवैध रूप से जुए का फड़ संचालित किया जा रहा है, जहां शहर के कई प्रतिष्ठित लोग बड़ी रकम के दांव पर खेल रहे हैं। सूचना को रोजनामचा में दर्ज कर साक्षी लक्की चंद्राकर और दिलीप साहू को तलब किया गया। तलाशी वारंट प्राप्त करने में विलंब संभावित होने के कारण बिना वारंट मौके पर दबिश दी गई। निरीक्षक दूबे हमराह स्टाफ — उपनिरीक्षक आर.बी. सिन्हा, प्र.आर. 177, आरक्षक 344, 504, 915, 300, 436, महिला आरक्षक 434 व 884 तथा साक्षीगण के साथ शासकीय बोलेरो (CG 03 A 0178) और निजी वाहन (CG 04 NQ 7500) से घटनास्थल पहुंचे। रात्रि लगभग 1:30 बजे बालाजी होटल की तीसरी मंजिल में दबिश देने पर आरोपी 52 पत्तियों से हार-जीत का दांव लगाते जुआ खेलते मिले।
गिरफ्तार आरोपियों में राजेश पोपट, जसमीत सिंह उर्फ बादल, विपिन चंद्राकर, नीरज चंद्राकर, कृष्ण कुमार साहू, राहुल जैन, तुषार चौहान, जितेंद्र कुकरेजा, रणवीर सिंह, रिंकू उर्फ धर्मेंद्र जैन, रवि माहेश्वरी, अभिषेक जैन, मेहुल सूचक, शशांक जैन, आनंद कामदार, कुणाल चंद्राकर, करण चोपड़ा और हितेश चौहान शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि मौके से जुआरियों के पास से कुल ₹7.64 लाख नगद के अलावा विभिन्न कंपनियों के 19 महंगे मोबाइल फोन — जिनमें iPhone 14, 15, 16 प्रो मैक्स, सैमसंग फोल्ड 6, वनप्लस, वीवो और ओप्पो जैसे मोबाइल शामिल हैं — जब्त किए गए। साथ ही घटनास्थल के बाहर खड़ी 10 गाड़ियों में एक टाटा हैरियर कार, रॉयल एनफील्ड बुलेट और कई स्कूटियां एवं मोटरसाइकिलें शामिल हैं।
देहाती नालसी रिपोर्ट क्रमांक 0/2025 थाना महासमुंद में धारा 3(2), 5 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम, 111 और 112 भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। देहाती नालसी रिपोर्ट 23 अक्टूबर को सुबह 3:30 बजे दर्ज की गई।
निरीक्षक शरद दूबे ने बताया कि होटल संचालक अजय नायडू द्वारा संगठित रूप से जुआ फड़ चलाया जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए सभी जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस का कहना है कि जुआ की इस बड़ी कार्रवाई से शहर के अवैध गतिविधियों पर रोक लगेगी। पुलिस अधीक्षक महासमुंद ने बताया कि जिले में जुआ-सट्टा जैसी अवैध गतिविधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। आगामी दिनों में ऐसे अड्डों पर लगातार निगरानी रखी जाएगी और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
कुल जब्ती:नगदी ₹7,64,000 | मोबाइल 19 नग | वाहन 10 नग | ताश व अन्य सामग्री ₹1.5 लाख |कुल मूल्य: लगभग ₹47,11,000 रुपए


